अन्य ख़बरे

TATA PUNCH : त्योहारों के सीजन में टाटा ने भारत में उतारी नई SUV, कीमत 5.49 लाख से शुरू

Paliwalwani
TATA PUNCH : त्योहारों के सीजन में टाटा ने भारत में उतारी नई SUV, कीमत 5.49 लाख से शुरू
TATA PUNCH : त्योहारों के सीजन में टाटा ने भारत में उतारी नई SUV, कीमत 5.49 लाख से शुरू

नई दिल्ली.  दिग्गज मोटर कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) अपनी नई एसयूवी की कीमतों का आज 18 अक्टूबर ऐलान कर दिया है. इसकी कीमत 5.49 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) से शुरू है. टाटा पंच को चार वैरिएंट्स में लॉन्च किया गया है- प्योर, एजवेंचर, अकम्प्लिश्ड और क्रिएटिव.  प्योर वैरिएंट की कीमत 5.49 लाख रुपये, एडवेंचर वैरिएंट की कीमत 6.39 लाख रुपये, अकम्प्लिश्ड वैरिएंट की 7.29 लाख रुपये और क्रिएटिव वैरिएंट की कीमत 8.49 लाख रुपये से शुरू है. ये कीमतें दिल्ली के एक्स-शोरू की हैं और मैनुअल ट्रांसमिशन की हैं. एएमटी के लिए 60 हजार रुपये अतिरिक्त चुकाने होंगे, हालांकि प्योर वैरिएंट में एएमटी नहीं है.

Tata Punch: इंजन, 6.5 सेकंड में 0-60 kmph की रफ्तार 

टाटा मोटर्स ने 4 अक्‍टूबर को टाटा मोटर्स ने अपनी माइक्रो एसयूवी टाटा पंच को अनवील किया. टाटा पंच में 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन का ऑप्‍शन है. पंच 6.5 सेकंड्स में 0-60 किमी प्रति घंटे और 16.5 सेकंड्स में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है. इसमें इंजन स्‍टार्ट/स्‍टॉप का फीचर दिया गया है, जो फ्यूल इफीशिएंशी को बेहतर बनाता है. यह माइक्रो एसयूवी AMT ट्रांसमिशन ऑप्‍शन के साथ आएगी.

Tata Punch: इंटीयिरस एंड फीचर्स

टाटा पंच में 7 इंच का टच स्‍क्रीन इन्‍फोटेनमेंट सिस्‍टम दिया गया है. स्‍टीयरिंग कंट्रोल, फ्रंट और रीयर पावर विंडो , एडजस्‍टेबल ड्राइवर सीट, क्रूज कंट्रोल, रीयल फ्लैट सीट, 366 लीटर बूट स्‍पेस, फुली ऑटोमैटेड टेम्‍पेचर कंट्रोल जैसे फीचर हैं. कंपनी ने डिजिटल शोरूम लॉन्‍च किया है. इससे कस्‍टमर वर्चुअल एक्‍सपीरियंस कर सकते हैं. 

Tata Punch: देश की सबसे सुरक्षित कारों में शुमार

टाटा की इस एसयूवी को ग्लोबल एनकैप (न्यू कार एसेसमेंट प्रोग्राम-GNCAP) क्रैश टेस्ट में 5 स्टार्स मिले हैं जो किसी कार के सुरक्षित होने का मानक माना जाता है. टाटा पंच को फाइव स्टार के मिलने के बाद यह टाटा की तीसरी 5-स्टार (एडल्ट) सेफ्टी जीएनकैप रेटिंग वाली कार बन गई. इसकी कीमतों का खुलासा आज हुआ है लेकिन बुकिंग पहले ही शुरु हो चुकी थी. कोई भी ग्राहक 21 हजार रुपये के टोकन अमाउंट के जरिए इसे बुक कर सकता है. पहले इस एसयूवी को 20 अक्टूबर तक लॉन्च किया जाना था लेकिन फिर कंपनी ने इसे दो दिन पहले ही लाने का फैसला कर लिया.

डुअल एयरबैग साथ ABS with EBD और कॉर्नर सेफ्टी कंट्रोल मिलेगा. कंपनी का कहना है कि इस सेगमेंट में अपनी तरह का पहला ब्रेक स्‍वे कंट्रोल सिस्‍टम दिया गया है. इसके अलावा, चाइल्‍ड सीट के लिए एंकर प्‍वाइंट, रीवर्स पार्किंग कैमरा, ड्राइवर एंड को-ड्राइवर सीट बेल्‍ट रिमांडर, टायर पंक्‍चर  रिपेयर किट जैसे फीचर्स दिए गए हैं. 

Tata Punch: कुछ अन्‍य खासियत 

  • टाटा पंच के डोर 90 डिग्री तक खुल सकते हैं. इसमें पैसेंजर की एंट्री और एग्जिट आसान होगी.
  • 16 इंच के टायर दिए गए हैं. ग्राउंड क्लियरेंस 187 मिमी है. 
  • R16 डायमंड कट अलॉय व्‍हील्‍स दिए गए हैं. 
  • प्रोजेक्‍टर हेडलैम्‍पस एंड एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स (DRLs) मिलेंगे. 
  • न्‍यू जेनरेशन 1.2 लीटर रीवोट्रॉन BS6 इंजन, जो कि डायना प्रो टेक्‍नोलॉजी से लैस है. 
  • 5 स्‍पीड AMT/मैनुअल ट्रांसमिशन मिलेगा. इसमें सिटी और इको इंजन ड्राइव मोड मिलेगा. 
  • टाटा पंच में 370 मिमी वाअर वेडिंग कैपेबिलिटी  
whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Trending News