अन्य ख़बरे

अग्निपथ के खिलाफ बिहार में बवाल जारी : ट्रेन में लगाई आग, एक की मौत : रेल मंत्री की अपील

Paliwalwani
अग्निपथ के खिलाफ बिहार में बवाल जारी : ट्रेन में लगाई आग, एक की मौत : रेल मंत्री की अपील
अग्निपथ के खिलाफ बिहार में बवाल जारी : ट्रेन में लगाई आग, एक की मौत : रेल मंत्री की अपील

बिहार : सेना में भर्ती की प्रक्रिया में हुए बदलाव को लेकर पूरे देश में आक्रोश (Protest) है. अग्निनपथ योजना (Agnipath Scheme) को लेकर प्रदर्शनकारी देश के अलग-अलग हिस्सों में अपना विरोध जता रहे हैं. कई जगह आगजनी भी की गई है. इसी बीच आज बिहार (Bihar) में लखीसराय (Lakhisarai) में प्रदर्शनकारियों ने नई दिल्ली से भागलपुर जाने वाली विक्रमशिला एक्सप्रेस ट्रेन (Vikramshila Express Train) में आग लगा दी. इस ट्रेन की 12 बोगी आग लगने से क्षतिग्रस्त हो गई. 

इस दौरान जलती ट्रेन में यात्रा कर रहे एक शख्स की मौत हो गई. लखीसराय के डीएम ने एबीपी न्यूज से बताया कि यात्री बीमार था और ट्रेन से यात्रा कर रहा था. उसे लखीसराय के सदर अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसे बचाया ना जा सका. वहीं आगजनी की घटना की सूचना मिलने पर आरपीएफ और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति पर नियंत्रण पाने का प्रयास किया जा रहा है. 

रेल मंत्री ने की अपील

विरोध के बीच केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने प्रदर्शनकारियों से अपील भी की है. केंद्रीय रेल मंत्री ने कहा कि मेरा सभी से निवेदन है कि रेलवे आपकी और राष्ट्र की संपत्ति है. आप किसी भी तरह से हिंसक प्रदर्शन न करें और रेलवे संपत्ति आपके सेवा के लिए है इसलिए इसे बिल्कुल नुकसान न पहुंचाएं.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News