अन्य ख़बरे

Rakesh Jhunjhunwala : सिर्फ 5 हजार के निवेश कैसे बने थे करोड़पति, जानिए राकेश झुनझुनवाला के शेयर मार्केट का सफर

Pushplata
Rakesh Jhunjhunwala : सिर्फ 5 हजार के निवेश कैसे बने थे करोड़पति, जानिए राकेश झुनझुनवाला के शेयर मार्केट का सफर
Rakesh Jhunjhunwala : सिर्फ 5 हजार के निवेश कैसे बने थे करोड़पति, जानिए राकेश झुनझुनवाला के शेयर मार्केट का सफर

शेयर मार्केट के किंग कहे जाने वाले मशहूर निवेशक राकेश झुनझुनवाला ने महज 5 हजार रुपए निवेश करके शुरुआत की थी जिससे करीब 40000 करोड रुपए की संपत्ति खड़ी की थी। आइए जानते हैं राकेश झुनझुनवाला का सफर..

कैसे बनी 5 हजार से 40000 करोड़ की दौलत?

कहा जाता है कि राकेश झुनझुनवाला ने अपने पिता जी के कहने पर इस कारोबार में कदम रखा था। उन्होंने शुरुआत में महज 5000 ही इन्वेस्ट किए थे जो अब करीब 40000 करोड रुपए से भी अधिक है। हालांकि जब उन्होंने अपने पिता से पैसे मांगे तो उन्होंने इंकार कर दिया था। इसके अलावा उन्होंने यह भी कह दिया था कि वह अपने दोस्तों से भी पैसे लेने की कोशिश ना करें।

यदि उन्हें शेयर बाजार में पैसे लगाने हैं तो वह खुद की मेहनत के पैसे लगाएं। ऐसे में राकेश झुनझुनवाला ने साल 1985 में केवल 5000 का इन्वेस्ट किया और अपने करियर की शुरुआत की।

बता दें उन्होंने टाटा समूह की कंपनी टाटा टी के 5000 शेयर 43 के हिसाब से खरीदे थे। तीन महीने में ही टाटा टी का शेयर काफी चढ़ गया, तब झुनझुनवाला ने इस शेयर को 143 रुपये के हिसाब से बेच डाला। ये 1986 की बात है और इस फैसले ने झुनझुनवाला को तीन महीने में ही 2.15 लाख के निवेश पर 5 लाख का मुनाफा करा दिया। इसके बाद राकेश झुनझुनवाला की किस्मत चमकी और शेयर मार्केट में पैसे लगाकर वह महज 3 साल के अंदर करोड़पतियों की लिस्ट में शामिल हो गए।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News