अन्य ख़बरे

रामकृष्ण मिशन के अध्यक्ष स्वामी स्मरणानंद नहीं रहे

paliwalwani
रामकृष्ण मिशन के अध्यक्ष स्वामी स्मरणानंद नहीं रहे
रामकृष्ण मिशन के अध्यक्ष स्वामी स्मरणानंद नहीं रहे

कोलकाता.

बयान में आगे कहा गया, "रामकृष्ण मठ और रामकृष्ण मिशन के परम पूज्य अध्यक्ष श्रीमत स्वामी स्मरणानंदजी महाराज ने आज रात 8.14 बजे महासमाधि ले ली." स्वामी को यूरिन के संक्रमण के कारण 29 जनवरी 2024 को रामकृष्ण मिशन सेवा प्रतिष्ठान में भर्ती कराया गया था. बाद में उन्हें सांस लेने में तकलीफ होने लगी, जिसकी वजह से उन्हें 3 मार्च 2024 को वेंटिलेटर पर रखा गया था.

  1. रामकृष्ण मिशन के अध्यक्ष स्वामी स्मरणानंद का मंगलवार को निधन हो गया. 95 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली. वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे. स्वामी स्मरणानंद 2017 में ऑर्डर के 16वें अध्यक्ष बने थे. आरके मिशन ने बयान जारी कर उनके निधन की पुष्टि की. बयान में कहा गया, रामकृष्ण मठ और रामकृष्ण मिशन के परम पूज्य अध्यक्ष स्वामी स्मरणानंदजी महाराज ने आज रात 8.14 बजे महासमाधि ले ली.

स्वामी स्मरणानंद के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है. बता दें कि पेशाब में इंपेक्शन की वजह से 29 जनवरी को उन्हें रामकृष्ण मिशन सेवा प्रतिष्ठान में भर्ती कराया गया था. बाद में उन्हें सांस की समस्या होने लगी. इसकी वजह से उन्हें 3 मार्च को वेंटिलेटर पर रखा गया था.

PM मोदी ने जताया शोक, बोले- बुद्धिमत्ता पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी

उनके निधन पर शोक जताते हुए पीएम मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, रामकृष्ण मठ और रामकृष्ण मिशन के अध्यक्ष स्वामी स्मरणानंद जी महाराज ने अपना जीवन आध्यात्मिकता और सेवा के लिए समर्पित कर दिया. उन्होंने अनगिनत दिलों और दिमागों पर एक अमिट छाप छोड़ी. उनकी करुणा और बुद्धिमत्ता पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी.

प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि उनसे वर्षों से मेरा बहुत घनिष्ठ संबंध रहा है. मुझे 2020 में बेलूर मठ की अपनी यात्रा याद है जब मैंने उनसे बातचीत की थी. कुछ हफ्ते पहले कोलकाता में भी मैंने अस्पताल जाकर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली थी. मेरी संवेदनाएं बेलूर मठ के अनगिनत भक्तों के साथ हैं. शांति.

बीजेपी विधायक ने दी श्रद्धांजलि

बीजेपी के विधायक शुवेंदु अधिकारी ने श्रद्धांजलि देते हुए एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि भगवद गीता में कहा गया कि आत्मा न तो कभी जन्मती है और न ही कभी मरती है। रामकृष्ण मठ और रामकृष्ण मिशन के अध्यक्ष श्रीमत स्वामी स्मरणानंद जी महाराज के निधन से गहरा दुख हुआ। मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं रामकृष्ण मठ और रामकृष्ण मिशन से जुड़े अनगिनत लोगों के साथ हैं। मैं प्रार्थना करता हूं कि उनकी आत्मा को शाश्वत शांति मिले, ॐ शांति।

जुलाई 2017 से संभाल रहे पद

गौरतलब है कि मार्च 2022 में रामकृष्ण मठ के अध्यक्ष स्वामी स्मरणानंद जी महाराज गंभीर रूप से बीमार पड़ गए थे. उस वक्त उनका इलाज कोलकाता के एक निजी अस्पताल में हुआ था. कई दिनों के इलाज के बाद वह ठीक होकर पहले की तरह ही काम कर रहे थे, लेकिन चार दिन पहले महाराज फिर बीमार पड़ गए. रामकृष्ण मठ और मिशन के 16 वें अध्यक्ष स्वामी स्मरणानंद जी हैं. उन्होंने स्वामी आत्मस्थानंद की मृत्यु के बाद 17 जुलाई, 2017 को अध्यक्ष का पद संभाला था.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News