अन्य ख़बरे
पहली से 5वीं कक्षा तक के स्कूल अगस्त में खोलने की तैयारी
Paliwalwaniहरियाणा | हरियाणा सरकार अब पहली से पांचवीं तक के बच्चों के लिए भी स्कूल खोलने की तैयारी में है। अगस्त के पहले सप्ताह में स्कूलों को खोला जा सकता है। प्रदेश में कोरोना की स्थिति फिलहाल नियंत्रण में होने के चलते यह निर्णय लिया है। प्रदेश के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने साफ कहा, अगर सब कुछ ठीक रहा तो पहली से पांचवीं तक के स्कूल भी अगस्त में खोले जाएंगे। वे गुरुवार को चंडीगढ़ में सरकारी व एडिड कॉलेजों के टीचिंग और नॉन-टीचिंग स्टॉफ से जुड़े संगठनों के प्रतिनिधियों से मुलाकात के बाद मीडिया से बात कर रहे थे।
बता दें कि हरियाणा सरकार ने पहले नौंवीं से बारहवीं तक के बच्चों के लिए स्कूल खोले थे। दूसरे चरण में छठी से आठवीं तक के बच्चों को स्कूल बुलाने का निर्णय लिया गया। हालांकि ऑनलाइन पढ़ाई का विकल्प भी चालू रखा है ताकि स्कूल नहीं आने वाले बच्चे घर से ही पढ़ सकें। इस मौके पर शिक्षा मंत्री कहा कि केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति को 2030 तक लागू करने का लक्ष्य रखा है। प्रदेश में इसे 2025 तक लागू करने का निर्णय लिया है।