अन्य ख़बरे
पूर्व मंत्री उमंग सिंघार की पत्नी प्रतिमा सिंघार पर खाना बनाने वाली महिला ने मारपीट का लगाया आरोप : प्रकरण दर्ज
Paliwalwaniधार : गंधवानी के विधायक व पूर्व मंत्री उमंग सिंघार के धार के आवास में खाना बनाने वाली महिला ने सिंघार की पत्नी प्रतिमा उर्फ पिंकी सिंघार पर मारपीट के आरोप लगाए हैं. फरियादी गायत्री भूरिया निवासी कोर्ट के पीछे की रिपोर्ट पर पिंकी सिंघार के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज कर लिया गया है.
खाना बनाने वाली महिला का आरोप है कि उसे अपशब्द कहे और मारपीट की. महिला की शिकायत पर नौगांव पुलिस ने पूर्व मंत्री की पत्नी के खिलाफ मारपीट का प्रकरण दर्ज किया है. मिली जानकारी के अनुसार पूर्व मंत्री सिंघार का आवास यहां लोक निर्माण कार्यालय आदर्श रोड के पीछे है. यहां गायत्री भूरिया खाना बनाने का काम करती थी.
लंबे समय से महिला विधायक के घर पर नौकरी कर रही थी. मारपीट की घटना मंगलवार को दोपहर करीब 2.00 बजे की है. इस मामले में प्रकरण बुधवार को दर्ज किया गया है.
थाना प्रभारी चंद्रभान सिंह चढार ने बताया कि महिला ने थाने आकर विधायक की पत्नी के खिलाफ शिकायत की थी. इस पर आपराधिक प्रकरण दर्ज किया गया है.