अन्य ख़बरे
Post Office Scheme: मात्र 1500 रुपये का निवेश कीजिये रिटन् मिलेंगे 35 लाख रुपये
Paliwalwaniनिवेश करने की बात आती है तो लोग सबसे पहले उन पर मिल रहा रिटर्न और उस स्कीम का जोखिम पहले देखते है| क्यों की लम्बे समय तक के नवेश में पैसो की सुरक्षा ज्यादा अहमियत रखती है| हमारे देश में सबसे सुरक्षित निवेश पोस्ट ऑफिस का निवेश माना जाता है| यहाँ पर निवेश करने से जोखिम तो कम होता ही है, इसके साथ साथ निवेश के बदलेमे मिलने वाला रिटर्न भी बहोत अच्छा होता है|
पोस्ट ऑफिस फिर से एक स्कीम लेकर आया है| जिसमे निवेशक को फायदे के साथ सुरक्षा देने की सुविधा दी गई है| इस स्कीम में निवेशको को अपने पैसो का अच्छा रिटर्न, निवेश की गई राशी पर पोस्ट ऑफिस का भरोसा और निवेशक की सुरक्षा को ध्यान में रखा गया है| इस स्कीम में 1500 रुपये महीने का निवेश करने पर इसकी मेच्युरिटी समय पर 35 लाख रुपये मिल सकते है| आइये जानते है इस स्कीम के बारे मे|
इस स्कीम का नाम पोस्ट ऑफिस ने ग्राम सुरक्षा योजना रखा है| इस स्कीम के तहत इसमें 19 से 55 साल का कोईभी भारतीय नागरिक इस योजना में निवेश कर सकता है| इसमें न्यूनतम बिमा राशी 10 हजार रुपये है और महत्तम राशी 10 लाख रुपये रखी गई है| इस योजना में प्रीमियम आप मस्सिक, तिमासिक, छह मासिक और वार्षिक भी भर सकते है| अगर किसी संजोगो वश प्रीमियम भरने में देरी हो जाती है तो ऐसे मे 30 दिन की महुलत दी गई है|
ये भी पढ़े : MUTUAL FUND INVESTMENT : निवेश से पहले इन 8 बातों का रखें ध्यान, वरना सकता है नुकसान
इस योजना शुरू कराने के 4 साल बाद आप इसके ऊपर लों भी ले सकते है| 3 साल के बाद आप पालिसी सरंडर कर सकते है| इस केस में आपको कोई बेनिफिट नहीं मिलेगा| पोस्ट ऑफिस का बोनस सबसे अच्छा माना जाता है| अंतिम घोषित बोनस सालाना 65 रुपये प्रति 1000 रुपये रखा गया था|
अगर कोई व्यक्ति इस स्कीम में 19 साल की उम्र में 10 लाख रुपये के लिए ग्राम सुरक्षा बिमा योजना खरीदता है तो उसे 55 साल के लिए मासिक 1515 रुपये भरने होंगे| अगर वह 58 साल के लिए लेता है तो उसे 1463 रुपये मासिक भरने होंगे और अगर वह व्यक्ति 60 साल के लिए यह योजना लेता है तो उसे मासिक 1411 रुपये भरने होंगे| 55 साल बाद उस व्यक्ति को 31.60 लाख, 58 साल पर 33.40 लाह और 60 साल पर 34.60 लाख रुपये मेच्युरिटी बेनिफिट होगा|