अन्य ख़बरे

पुलिस ने कुलजीत सिंह उर्फ कानड़ को लिया पुलिस रिमांड पर

paliwalwani
पुलिस ने कुलजीत सिंह उर्फ कानड़ को लिया पुलिस रिमांड पर
पुलिस ने कुलजीत सिंह उर्फ कानड़ को लिया पुलिस रिमांड पर

अबोहर (शर्मा, सोनू, लोकेश शर्मा):  नगर थाना 2 के प्रभारी मनिन्द्र सिंह, एएसआई भूपिंद्र सिंह, एएसआई सुखमंदिर सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने कुलजीत सिंह कानड़ पुत्र बॉबी सिंह वासी ठाकर आबादी रोड नजदीक अनमोल स्कूल अबोहर को मुकदमा नं. 76/21, भांदस की धारा 307, 323, 24, 34आईपीसी के तहत गिरफ्तार किया था।

आज उसे पुलिस रिमांड के बाद अदालत में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। जानकारी अनुसार कुलजीत सिंह के खिलाफ नगर थाना 2 की पुलिस ने 100/23, 118/23 में गिरफ्तार करना है। मामले की जांच जारी है। थाना प्रभारी मनविंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी से रिमांड के दौरान बारीकी से पूछताछ जारी है।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News