अन्य ख़बरे

PM Kisan samman nidhi Yojana: अगले महीने किसानों के खाते में आएंगे 2 हजार रुपये!, ऐसे करें चेक आपको मिलेंगे या नहीं

Paliwalwani
PM Kisan samman nidhi Yojana: अगले महीने किसानों के खाते में आएंगे 2 हजार रुपये!, ऐसे करें चेक आपको मिलेंगे या नहीं
PM Kisan samman nidhi Yojana: अगले महीने किसानों के खाते में आएंगे 2 हजार रुपये!, ऐसे करें चेक आपको मिलेंगे या नहीं

सरकार किसानो का भविष्य सुरक्षित करने और उनको आत्म निर्भर बनाने के लिए कई योजनाये लेकर आती है| हर योजना में किसानो को फायदा मिलता है| कुछ योजनाओ में किसानी करने की चीजो पर सब्सिडी दी जाती है तो कुछ योजनाओ में सीधा किसानो के खाते में पैसे डाले जाते है| ऐसी ही एक योजना है प्रधानमंत्री किसान सन्मान निधि योजना, जिसमे किसान को हर साल 6 हजार रुपये दिए जाते है|

इस योजना में हर किसान को सालाना 6 हजार रुपये दिए जाते है| किसानो को यह रकन 3 किस्तों में दी जाती है और सीधा किसान के बेंक एकाउंट में भेजी जाती है| पहली क़िस्त अप्रेल से जुलाई के बिच दी जाती है, दूसरी क़िस्त ऑगस्ट से नवम्बर के बिच दी जाती है और तीसरी क़िस्त दिसंबर से मार्च के बिच मे दी जाती है|

इस दिसंबर 15 तारीख को इस योजना के अंतर्गत 10वि क़िस्त डाली जायेगी| ऐसा भी कहा जा रहा है की जिस किसानो को 9वि क़िस्त नहीं मिली है, उनको दोनों किस्ते एक साथ मिलेगी, यानी क पुरे 4 हजार रुपये एक साथ मिलेंगे| 9वि क़िस्त उन्ही किसानो को मिलेगी जिनको पिछले समय नहीं मिली है और 30 सितम्बर से पहले जिसने रजिस्ट्रेशन करवाया है|

किसान सन्मान निधि योजना, किसानो को आर्थिक रूप से कुछ मदद पहुचाने के लिए जारी करी गई है| इस योजना के चलते करोडो किसानो ने इसका फायदा उठाया है| किसान इस योजना के चलते बहोत खुश है| कई मिडिया रिपोर्ट में जानकारी दी गई है की किसान सन्मान निधि की रकम 6 हजार रुपये से 12 हजार रुपये करने की सरकार सोच रही है| हालाकि अभी तक इसकी आधिकारिक घोषणा सरकार ने नहीं करी है|

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News