अन्य ख़बरे
Petrol-Diesel Price Hike : लगातार चौथे दिन बढे Petrol-Diesel के दाम
Paliwalwani
नई दिल्ली। तेल कंपनियों ने लगातार चौथे दिन Petrol-Diesel के दाम बढ़ा दिए हैं। कंपनियों ने शुक्रवार को जहां डीजल के दाम में 35 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की। वहीं पेट्रोल में 30 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है। दिल्ली में इससे पेट्रोल 103.54 रुपये प्रति लीटर पर चला गया है जबकि डीजल 92.12 रुपये प्रति लीटर बोला गया।
4 मई से ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी हो रही है, और संचयी वृद्धि पेट्रोल की कीमतों में 13 रुपये से अधिक और डीजल के 11 रुपये से अधिक की वृद्धि हुई है। तेल कंपनियों ने अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतों में तेजी के लिए बढ़ोत्तरी को जिम्मेदार ठहराया है। महानगरों में, मुंबई में अब पेट्रोल की सबसे अधिक कीमत 109.54 रुपये प्रति लीटर है, इसके बाद बेंगलुरु में 107.14 रुपये लीटर है। मूल्य वर्धित कर (VAT) की अलग-अलग दर और निकटतम रिफाइनरी से परिवहन शुल्क के कारण कीमतें अलग-अलग राज्यों में भिन्न होती हैं।
गौरतलब है कि कच्चे तेल की अंतरराष्ट्रीय कीमतों में इजाफे के कारण भारत की पेट्रोलियम कंपनियां भी ईंधनों के दाम लगातार बढ़ा रही हैं। भारत अपनी जरूरत का करीब 85 फीसद कच्चा तेल आयात करता है। आयातित कच्चे तेल को पेट्रोल और डीजल जैसे ईंधनों में बदला जाता है।