अन्य ख़बरे

OnePlus Nord 2 स्‍मार्टफोन एक बार फिर विस्‍फोट हुआ : जल गई यूजर्स की जांघ

Paliwalwani
OnePlus Nord 2 स्‍मार्टफोन एक बार फिर विस्‍फोट हुआ : जल गई यूजर्स की जांघ
OnePlus Nord 2 स्‍मार्टफोन एक बार फिर विस्‍फोट हुआ : जल गई यूजर्स की जांघ

टेक कंपनी OnePlus पहले प्रीमियम स्मार्टफोन पेश करता था लेकिन पिछले साल कंपनी ने मिडरेंज स्मार्टफोन मार्केट में एंट्री की है. मिडरेंज मार्केट में OnePlus की एंट्री तो के साथ अच्छी रही लेकिन उसके बाद इस सीरीज फोन में इतनी दिक्कतें आने लगी हैं, जिसका अंदाजा किसी को नहीं था, OnePlus Nord 2 को इसी साल जुलाई 2021 में भारत में लॉन्च किया गया था और उसके बाद से लगातार OnePlus Nord 2 में आग लगने की शिकायतें आ रही हैं. सबसे ज्यादा हैरान करने वाली बात यह है कि जब भी कोई यूजर OnePlus Nord 2 में आग लगने की शिकायत करता है तो कंपनी आग के कारण के ठिकरा यूजर के ऊपर ही फोड़ देती है. अब एक और OnePlus Nord 2 में आग लगने की खबर है. सुहित शर्मा नाम के एक ट्विटर यूजर ने ट्वीट करके कहा है कि उसके OnePlus Nord 2 में आग लग गई है जिसके कारण उसकी जांघ जल गई है. सुहित शर्मा  ने इस घटना की तस्वीरें भी शेयर की हैं जिसमें जख्म को देखा जा सकता है. तस्वीरें में साफ देखा जा सकता है कि यूजर के जींस की जेब जल गई है. OnePlus Nord 2 में आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन इससे पहले एक अन्य OnePlus Nord 2 में आग लगने के बाद कंपनी ने कहा था कि यूजर का दावा झूठा है. 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News