अन्य ख़बरे
पटनायक की तारीफ कर बुरे फंसे नीतीश कुमार, लोगों ने पूछे तीखे सवाल...
Paliwalwaniबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक की तारीफ की है। नीतीश कुमार ने अपने एक लेख में मुख्यमंत्री पटनायक की तारीफ करते हुए लिखा कि अपने स्वभाव के अनुरूप पटनायक अपने राज्य में एक शांत बदलाव लाए हैं, चाहे वह चक्रवातों से लड़ना हो या खेल और पर्यटन का विकास करना हो। दलितों के उत्थान के लिए उनके दृष्टिकोण, न्याय के साथ विकास के लिए उनका उन्मुखीकरण और सांस्कृतिक परंपरा के प्रति उनके सम्मान की हमेशा सभी ने सराहना की है। वहीं इस तारीफ के लिए पटनायक ने सीएम नीतीश को धन्यवाद दिया। हालांकि, पटनायक की तारीफ को लेकर नीतीश कुमार खुद ही फंस गए। सोशल मीडिया पर यूजर्स ने पलायन और विकास के मुद्दे पर उन्हें घेर लिया।
लेख को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए सीएम पटनायक ने ट्वीट कर बिहार के सीएम नीतीश कुमार को धन्यवाद कहा। पटनायक ने लिखा- "धन्यवाद नीतीश कुमार जी, आपके शब्दों के लिए। ओडिशा के लोगों का प्यार, 4.5 करोड़ लोगों का मेरा परिवार, दो दशकों से अधिक समय से मेरा आशीर्वाद है। उनकी सेवा करना मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता रही है और हमेशा रहेगी।
पटनायक की तारीफ पर ट्विटर यूजर्स ने नीतीश कुमार को घेरते हुए तीखे सवाल पूछना शुरू कर दिया। राकेश कुमार नाम के एक ट्विटर यूजर्स ने लिखा- "महोदय, आप अविश्वसनीय हैं, हम आपकी तुलना नीतीश कुमार से नहीं कर सकते क्योंकि वह बिहारी मजदूरों के पलायन और जनसंख्या नियंत्रण को रोकने में विफल रहे हैं।"
तपस गिरी नामक यूजर्स ने लिखा कि ओडिशा में सभी ग्रामीण और शहरी घरों में कार हैं। और यहां सभी उड़िया काम करते हैं और ओडिशा में ही रहते हैं। वहीं एक अन्य यूजर्स ने लिखा कि भारत के सभी सीएम को उनसे सीखना चाहिए कि विरोधियों के साथ कैसा व्यवहार किया जाता है।