अन्य ख़बरे
केरल में बिगड़ती कोरोना की हालत से फिर लगा नाइट कर्फ्यू, बीते 24 घंटे में 31 हजार से ज्यादा मामले
Paliwalwaniनई दिल्ली । केरल में कोरोना की बेकाबू होती स्तिथि के और प्रशासन की तमाम कोशिशों के बावजूद प्रदेश में नये मामलों की संख्या बढ़ती जा रही है। पिछले 24 घंटों में यहां 31 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। यह पूरे देश में मिले कोरोना के मामलों का 70 फीसदी से ज्यादा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पांच राज्यों से 89.42% नए कोरोना केस सामने आए हैं, जिसमें अकेले केरल से 70.15% केस हैं। इसे देखते हुए राज्य के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने प्रदेश में सख्ती बढ़ाने का फैसला किया है। हाल ही में वीकेंड कर्फ्यू के ऐलान के बाद सरकार ने अब नाइट कर्फ्यू लगाने का ऐलान किया है। ये सोमवार शाम से लागू होगा, जिसके तहत रात 10 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा। इस दौरान केवल आवश्यक सेवाओं को आवाजाही की अनुमति होगी।