अन्य ख़बरे
विधायक मनोज मंडावी का हार्ट अटैक से निधन
Paliwalwaniछत्तीसगढ़ : भानुप्रतापपुर विधायक मनोज मंडावी का निधन हो गया. वे विधानसभा उपाध्यक्ष थे. जानकारी के मुताबिक धमतरी के सर्किट हाउस में वे रुके थे. सुबह उन्हें हार्ट अटैक आया. अस्पताल ले जाने से पहले ही उनकी हृदय गति रुक गई. डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मनोज मंडावी अजीत जोगी सरकार में मंत्री रह चुके हैं. मनोज मंडावी का जन्म 14 नवंबर 1964 को हुआ था. पहली बार 1998 में मध्य प्रदेश विधानसभा से सदस्य निर्वाचित हुए थे.
विधानसभा उपाध्यक्ष व भानुप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक मनोज मंडावी का रविवार की सुबह धमतरी क्रिश्चियन अस्पताल बठैना में हार्ट अटैक से निधन हो गया. कुछ दिन से बीमार चल रहे थे. अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद रविवार की सुबह बठेना में भर्ती किया गया था. जहा उनकी अटैक से मृत्यु हो गई. उनके निधन से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई.