अन्य ख़बरे
नाबालिग प्रेमी जोड़े पटना से गिरफ्तार : रिश्ते में प्रेमी की बुआ
Paliwalwaniनालंदा : बिहार के नालंदा से भागे एक नाबालिग प्रेमी जोड़े को पुलिस ने पटना से गिरफ्तार किया है. प्रेमिका रिश्ते में प्रेमी की बुआ लगती है. यह मामला जिले के नूरसराय थाना क्षेत्र का है. नालंदा पुलिस ने पटना जाकर नाबालिग प्रेमी जोड़े को बरामद किया. प्रेमी जोड़ा एक ही गांव के रहने वाले हैं.
नूरसराय थाना क्षेत्र के एक गांव का है मामला : मामला नूरसराय थाना क्षेत्र के एक गांव का है. इस संबंध में थानाध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी ने बताया कि लड़का-लड़की दोनों नाबालिग हैं. बीते 17 नवंबर 2022 की शाम दोनों शादी करने की नीयत से घर से फरार हो गए थे. जैसे ही इसकी भनक परिवार वालों को लगी उन्होंने थाना में आवेदन देकर दोनों को सुरक्षित वापस लाने की गुहार लगाई.
पांच साल से चल रहा था प्रेम-प्रसंगः पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों को सकुशल पटना से बरामद किया और वापस ले आई. उन्होंने बताया कि दोनों के बीच करीब 5 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. घर वाले इसका विरोध कर रहे थे, जिस कारण दोनों घर से फरार हो गए. लड़के ने बताया कि हम लड़की से शादी कर उसे रखना चाहते हैं.
प्रेमी युगल से हो रही पूछताछ : पुलिस वाले कॉल कर हम दोनों को बुलाए की दोनों की शादी करा देंगे. इसलिए हम लोग चले आए हैं. फिलहाल पुलिस प्रेमी युगल को विधि विरुद्ध कार्रवाई करते हुए पूछताछ के बाद मेडिकल कराने के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
“लड़का-लड़की दोनों नाबालिग हैं. बीते 17 नवंबर 2022 की शाम दोनों शादी करने की नीयत से घर से फरार हो गए थे. जैसे ही इसकी भनक परिवार वालों को लगी उन्होंने थाना में आवेदन देकर दोनों को सुरक्षित वापस लाने की गुहार लगाई.”
- वीरेंद्र चौधरी, थानाध्यक्ष, नूरसाराय थाना
(Nalanda minor lover couple arrested from Patna)