अन्य ख़बरे

मंत्री जी ने पैर में लगाया मास्क, जनता ने लगा दी CLASS

Paliwalwani
मंत्री जी ने पैर में लगाया मास्क, जनता ने लगा दी CLASS
मंत्री जी ने पैर में लगाया मास्क, जनता ने लगा दी CLASS

उत्तराखंड की बीजेपी सरकार में मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद सोशल मीडिया पर अपने एक फोटो को लेकर ट्रोल होते रहे. सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हुआ, जिसमें यतीश्वरानंद ने फेस मास्क को मुंह पर लगाने के बजाय अपने पैर के अंगूठे में टांग रखा था. हालांकि यह तस्वीर कबकी है और किस मौके की, यह तो सुनिश्चित नहीं किया जा सका, लेकिन इस तस्वीर में यतीश्वरानंद के साथ राज्य के दो और मंत्री बिशन सिंह चुफाल और सुबोध उनियाल भी नज़र आ रहे हैं. ध्यान देने की एक बात यह भी है कि इस तस्वीर में नज़र आ रहे पांच लोगों में से किसी ने भी चेहरे पर मास्क नहीं लगाया है.

तस्वीर में बैठे हुए किसी भी जनप्रतिनिधि ने मास्क नहीं पहना था, लेकिन सोशल मीडिया में यतीश्वरानंद ही निशाने पर रहे. सोशल मीडिया पर आम लोगों ने ही नहीं, बल्कि विपक्ष के नेताओं तक ने मंत्री जी की क्लास लगाने में कसर नहीं छोड़ी

कांग्रेस की प्रवक्ता गरिमा दसौनी ने कहा, ‘जबकि कोविड संक्रमण के चलते देश के लाखों लोगों की जान जा चुकी है, तब अपने पैर में मास्क टांगकर राज्य सरकार के मंत्री यतीश्वरानंद कौन सा संदेश दे रहे हैं?’ इस बारे में यह भी याद रखने की बात है कि अप्रैल के महीने में खुद यतीश्वरानंद ने फेसबुक पर एक वीडियो अपील जारी करते हुए सभी लोगों को मास्क पहनने और गाइडलाइन्स का पालन करने की सलाह दी थी.

 

 ट्विटर पर लोगों ने यतीश्वरानंद की क्लास भी लगाई और मज़ाक भी उड़ाया. किसी ने कहा, ‘इसलिए भारत में कोविड मृत्यु दर ज़्यादा है, देखिए, मंत्री जी कैसे कोरोना संबंधी गाइडलाइन का पालन कर रहे हैं.’ तो किसी ने आलोचना करते हुए कहा, ‘डेल्टा वैरिएंट और तीसरी लहर से निपटने का सबसे कारगर तरीका तो यतीश्वरानंद ने दिखाया.’ किसी ने मज़ाक उड़ाते हुए लिखा, ‘कोई बताए कि मास्क कहां पहना जाता है.’ तो किसी ने कटाक्ष किया, ‘उत्तराखंड पुलिस क्या मास्क न पहनने पर आम लोगों को छोड़ देगी, अगर वो यह तस्वीर दिखाएंगे..!’

 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News