अन्य ख़बरे
Maruti Alto के टक्कर की कार : 4 लाख से भी कम कीमत में देगी 22 kmpl का माइलेज
Paliwalwani
मारुति सुजुकी ऑल्टो (Maruti Suzuki Alto) के बाद आपके पास देश की दूसरी सबसे सस्ती कार और माइलेज वाली कार भी है। अगर आप 4 लाख रुपये से कम में बेहतर माइलेज वाली कार की तलाश में हैं तो आपके लिए एक बेहतर विकल्प हो सकता है।
मारुति सुजुकी ऑल्टो (Maruti Suzuki Alto) के बाद यह देश की दूसरी सबसे सस्ती कार है। यह है डैटसन की सबसे सस्ती कार। यह 5 सीटर वाली कम बजट की हैचबैक है। आज हम आपको इसके सभी वेरिएंट की कीमतों के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके अलावा हम आपको इसके सभी स्पेसिफिकेशंस और माइलेज के बारे में भी बताएंगे।
Datsun Redi-Go के डाइमेंशन की बात करें तो इसकी लंबाई 3435mm, चौड़ाई 1574mm और ऊंचाई 1546mm है. वहीं, इसका व्हीलबेस 2348mm और ग्राउंड क्लियरेंस 187mm का है। इसमें 40 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है।
Datsun Redi-Go भारतीय बाजार में दो इंजनों में आती है। इसका 0.8-लीटर इंजन 5678 आरपीएम पर 54 पीएस की पावर और 4386 आरपीएम पर 72 एनएम का टार्क पैदा करता है। वहीं, इसका 1 लीटर इंजन 5500 आरपीएम पर 68 पीएस की पावर और 4250 आरपीएम पर 91 एनएम का टॉर्क पैदा करता है। इसका इंजन 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है। इसके अलावा ग्राहकों को इसमें 5-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प भी मिलता है।
कंपनी के दावे के मुताबिक यह प्रति लीटर 22 किलोमीटर तक का माइलेज देती है। Datsun Redi-Go की फ्यूल कैपेसिटी की बात करें तो इसमें ग्राहकों को 28 लीटर का पेट्रोल टैंक मिलता है.