अन्य ख़बरे
अमेरिका,कनाडा समेत यूरोप के देशों में टूटे गर्मी के कई रिकार्ड्स, गर्मी ने मचाया कोहराम
Paliwalwaniभारत मे गर्मी चरम पर है लेकिन इसमें कोई नई बात नही क्योंकि भारत मे तो हर वर्ष भीषण गर्मी पड़ती है और हर वर्ष अपना ही रिकॉर्ड तोड़ती है।भारत की भौगोलिक स्थिति ही ऐसी है कि भारत के ज्यादातर राज्य भीषण गर्मी की चपेट में रहते हैं लेकिन अमेरिका,कनाडा और यूरोपीय देश जिनको की सबसे ठंडे देशों का दर्जा मिला हुआ है वहाँ गर्मी हर साल बढ़ती ही जा रही है और इस बार गर्मी ने तो पश्चिमी देशों में भयंकर कोहराम मचाया है।
कनाडा में कई लोगों की गर्मी से मौत
अमेरिका,कनाडा,यूरोपीय देश व अन्य पश्चिमी देश अपनी सर्दियों की वजह से जाने जाते हैं और इन देशों में पूरे साल सर्दी ही रहती है।ऐसे में कई अफ्रीकी और एशियाई देश के लोग गर्मियों में पश्चिमी देशों का रुख करते हैं लेकिन इस बार ओस नही है अमेरिका,कनाडा,कई यूरोपीय देश व अन्य पश्चिमी देशों में आसमान से आग बरस रही है।आपको जानकर हैरानी होगी कि बर्फीले तूफानों की वजह से सुर्खियों में रहने वाले कनाडा देश में पारा 49 डिग्री तक पहुँच गया है।कई शहरों में लू व हीट वेव के चलते कई लोगों की मौत भी हो चुकी है।
अमेरिका में हीट वेव ने बन्द करवाये स्कूल कॉलेज व वैक्सीनेशन सेंटर्स
अमेरिका में भी गर्मी की वजह से कई रिकॉर्ड टूट गए है और वहाँ के मौसम विभाग ने लोगों को बेवजह घर से बाहर न निकलने की चेतवानी दी है।अमेरिका के कई राज्यों में पारा 44 डिग्री से भी ऊपर चला गया है और राज्य भीषण लू को चपेट में हैं।अमेरिका के राष्ट्रीय मौसम सेवा विभाग ने इसे तीव्र,लम्बा,असामान्य व खतरनाक बताया है।अमेरिका में गर्मी के चलते सभी स्कूल,कॉलेजों व वैक्सीनेशन सेंटर्स को बंद कर दिया गया है।मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अभी इस गर्मी से जल्द राहत मिलने की उम्मीद कम है।