अन्य ख़बरे

मणिपुर की धरती फिर हुई लाल : फायरिंग में 5 की मौत

paliwalwani
मणिपुर की धरती फिर हुई लाल : फायरिंग में 5 की मौत
मणिपुर की धरती फिर हुई लाल : फायरिंग में 5 की मौत

इंफाल. कुकी और मैतेई के बीच हिंसक झड़प का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. पिछले कुछ सप्‍ताहों से मणिपुर में कमोबेश शांति बरकरार थी, लेकिन अब एक बार फिर से पूर्वोत्‍तर भारत हिंसा की आग में झुलसने लगा है.

रॉकेट अटैक से छाई दहशत अभी समाप्‍त भी नहीं हुई थी कि शनिवार अहले सुबह एक बार फ‍िर से दो गुटों में हिंसक टकराव हो गया. हिंसा की ताजा घटना में 5 लोगों की मौत हो गई. हिंसक टकराव की यह घटना प्रदेश के जिरीबाम जिले में हु्ई है. दूसरी तरफ, सुरक्षाबलों ने विशेष अभियान चलाकर चुरचांदपुर जिले में उग्रवादियों के 3 बंकरों को तबाह कर दिया.

मणिपुर के जिरीबाम जिले में शनिवार सुबह हुई हिंसा में 5 लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक व्यक्ति की उस समय गोली मारकर हत्या कर दी गई जब वह सो रहा था. वहीं, 4 लोग दो विरोधी समुदायों के हथियारबंद लोगों के बीच गोलीबारी में मारे गए. अधिकारी के मुताबिक उग्रवादी जिला मुख्यालय से करीब 5 किलोमीटर दूर एक सुनसान स्थान पर अकेले रहने वाले व्यक्ति के घर में घुसे और उसकी गोली मारकर हत्या कर दी. अधिकारी ने बताया कि हत्या के बाद जिला मुख्यालय से करीब 7 किलोमीटर दूर दो विरोधी समुदायों के हथियारबंद लोगों के बीच भारी गोलीबारी हुई, जिसमें 3 उग्रवादियों सहित चार हथियारबंद लोगों की मौत हो गई.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News