अन्य ख़बरे
Kisaan Credit Card : किसानो को सरकार दे रही 3 लाख तक का लोन, जानिए कैसे ले सकते है फायदा
Paliwalwaniकिसानो की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार जो पहल कर रही है उसमे केंद्र सरकार किसान क्रेडिट कार्ड के जरिए 3 लाख का लोन दे रही है जिसमे ४% व्याज पे 3 लाख मिल रहे है| सरकार की सोच है की जबतक किसान के पास पैसे है तब तक देश की आर्थिक स्थिति मजबूत रहेगी|
किसान को किशन कार्ड प्राप्त करने के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड और एक फोटो की जरुरत है जिसमे कम डाक्यूमेंट पे लोन मिल सकती है| इस पुरावे को बैंक में जमा करना है इस कम डोक्युमेंट से आपको जल्दी ही क्रेडिट कार्ड मिल जाएगा| किसान क्रेडिट कार्ड में किसान को अपनी जरुरत के हिसाब से लोन मिल सकती है अगर आप यूपी,बिहार,पंजाब,राजस्थान के किसान है तब आपको किस तरह लोन मिल सकता है वो भी बता रहे है|
जिस किसान को किसान क्रेडिट कार्ड लेना है उसमे किसान को आधार कार्ड, पैन कार्ड और फोटो के साथ बैंक में जाके एक शपथ पत्र भी बैंक में देना है जिसमे जिस किसान को जितनी लोन की जरुरत है उतनी लोन प्राप्त हो सकती है| इस किसान कार्ड में किसान को ५ साल तक ४% व्याज पे लोन मिल रही है, किसान को केंद्र सरकार जिस बैंक में मिल रही है उसका भी जरया किया है को-ओपरेटिव बैंक,नॅशनल पेमेंट्स कोर्पोराशन, स्टेट बैंक इंडिया, बैंक ऑफ़ इंडिया, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक इस तरह की बैंक में आप डोक्युमेंट दे सकते है|
आपको इस वेब साईट पे जा के कर सकते है जिसमे https://www.sbiyono.sbi/index.html पर लोग इन करे उसके बाद योनी कृषि को सिलेक्ट करे जिसके बाद account सिलेक्ट करके kcc review सिलेक्ट करे इस तरह आप किसान कार्ड के लिए कर सकते है| हमारे देश की सरकार किसान के हित में अवनवी स्कीम दे रही है| सरकार को पता है की किसान के पास आर्थिक स्थिति मजबूत है तब तक देश की आर्थिक स्थिति मजबूत रहेगी, किसान अपनी फसल तैयार करके मंडी में बेच कर पैसे कमा रहा है इस समय नइ फसल के लिए किसान के पास पैसे नहीं होते है इस विचार से किसान को कम व्याज में 3 लाख तक लोन दे रही है|
किसान हित में जो केंद्र सरकार पहल कर रही है उसमे जब किसान अपना किसान क्रेडिट कार्ड बनवा देता है उसके बाद किसान जो भी कृषि के लिए ओजार खरीदता है उसमे किसान को सब्सिडी प्राप्त होती है जिसमे किसान कम रुपयों में वो खरीद सकता है|