अन्य ख़बरे
Karwa Chauth 2023 : इस बार करवा चौथ पर पति-पत्नी एक-दूसरे को दें ये खूबसूरत गिफ्ट्स, मां लक्ष्मी का मिलेगा आशीर्वाद, सुखी वैवाहिक जीवन की होगी प्राप्ति
PushplataKarwa Chauth 2023: हिंदू धर्म में करवा चौथ का विशेष महत्व है। यह पर्व सुहागिन और कुवांरी कन्याओं के लिए काफी खास होता है। इस दिन निर्जला व्रत रखकर अपने जीवनसाथी की लंबी आयु और अच्छे स्वास्थ्य के लिए कामना करती है। ये पर्व सुख-सौभाग्य सुखी दांपत्य जीवन का प्रतीक माना जाता है। इस दिन चंद्र देव के साथ मां पार्वती और शिव जी की पूजा करना शुभ माना जाता है। इस दिन दिनभर निर्जला व्रत रखने के बाद शाम को चंद्रमा को अर्घ्य देने के बाद व्रत खोला जाता है। इस साल करवा चौथ 1 नवंबर 2023 को मनाया जा रहा है। इस खास मौके पर पति-पत्नी एक-दूसरे को खूबसूरत गिफ्ट्स देते हैं, जिससे शादी का बंधन और भी ज्यादा मजबूत होता है। अगर आप भी अपनी पत्नी या फिर अपने पत्नी को कुछ प्यारा सा गिफ्ट्स देने की सोच रहे हैं, तो इस चीजों को दे सकते हैं। इससे मां लक्ष्मी की भी असीम कृपा प्राप्त होगी।
करवा चौथ पर पत्नी को दें कुछ ऐसा गिफ्ट
ज्योतिषशास्त्र के अलावा मनुस्मृति और पुराणों में इस बात को कहा गया है कि जिस घर में गृहलक्ष्मी प्रसन्न रहती हैं, उस घर में देवी लक्ष्मी सदैव वास करती हैं और कभी भी धन-धान्य की कमी नहीं होती है।
ज्वेलरी
शास्त्रों में कहा गया कि आभूषण के बिना देवी मां की पूजा संपन्न नहीं होती है। इसलिए आप पत्नी के अपने अनुसार कोई प्यारा सा आभूषण दे सकते हैं। जिसमें आप चाहे तो खूबसूरत बिछिया या फिर पायल शामिल कर सकते हैं।
मेकअप प्रोडक्ट्स
करवा चौथ में अपनी पत्नी के लिए मेकअप प्रोडक्ट्स दे सकते हैं। इन मेकअप प्रोडक्ट्स में चूड़ी, काजल, सिंदूर, बिंदी आदि जरूर शामिल करें, क्योकि ये चीजें सुहाग की निशानी मानी जाती है।
आउटफिट
अगर आपको नए-नए आउटफिट्स पहनने का शौक है, तो उसे आप साड़ी, लहंगा, सूट, ड्रेस आदि दिला सकते हैं। बस इस बात का ध्यान रखें कि कपड़ों का रंग सफेद, काला, नीला आदि न हो।
मोबाइल एसेसरीज
पति-पत्नी दोनों ही एक दूसरे को मोबाइल एसेसरीज जैसे ईयरफोन, इयर पॉड, मोबाइल कवर, हेडफोन आदि दे सकते हैं। इस बात का हमेशा ध्यान रखें कि इन्हें हमेशा पेपर में लपेट कर दें। ऐसा न करने से पति-पत्नी को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है, क्योंकि ये वास्तु दोष का कारण बन सकता है।
पति को दें ये गिफ्ट्स
पर्स या लैपटॉप बैग
वॉलेट पति के लिए सबसे जरूरी चीज है। ऐसे में आप चाहे, तो करवा चौथ के मौके पर एक वॉलेट गिफ्ट कर सकते हैं। वॉलेट देते समय इस बात का ख्याल रखें कि वह खाली न हो। हमेशा पर्स में पैसे और थोड़ा सा अक्षत रोली लगाकर ही दें। ऐसा करने से मां लक्ष्मी अति प्रसन्न रहती हैं। ऐसे ही आप लैपटॉप बैग भी दे सकती हैं।
खूबसूरत घड़ी
अगर आपके पार्टनर को घड़ी पहनने का काफी शौक है, तो करवा चौथ के मौके पर इसे देना एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, गोल्डन या फिर सिल्वर रंग की घड़ी दे सकते हैं। इसके अलावा आप ब्लैक कलर की भी घड़ी दे सकते हैं। बस इस बात का ध्यान रखें कि वह कलाई में ठीक से फिट होती है। ढीली या फिर टाइट बिल्कुल न हो। ऐसा करने से सुख और सौभाग्य की प्राप्ति होती है।