अन्य ख़बरे
Job for Gamers: अब गेम खेलने वाले नहीं कह जाएंगे फालतू, यहां इन्हें 6 महीने के लिए दिए जा रहे हैं 10 लाख रुपये, तुरंत जाने कैसे
PushplataJob for Gamers: अगर आप गेम खेलने के दीवाने हैं तो आपके लिए बेहतरीन मौका आया है। दरअसल स्मार्टफोन कंपनी iQOO की तरफ से एक चीफ गेमिंग ऑफिसर (CGO) की जॉब का ऑफर आया है। इस पोस्ट पर सिर्फ 6 महीना रहना है और इसके लिए पूरे 10 लाख रुपये मिलेंगे। ये काम खासतौर पर मोबाइल गेमर्स के लिए है।
बता दें कि इस पोस्ट के लिए सिर्फ 18 से 25 साल के कैंडिडेट्स ही अप्लाई कर सकेंगे। इसके साथ ही उम्मीदवार का भारत का निवासी होना जरूरी है। उम्मीदवार को इसमें अप्लाई फॉर्म भरने के लिए iQOO वेबसाइट पर जाना होगा। रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने के बाद कैंडिडेट्स की स्क्रीनिंग होगी और उनसे डिटेल्ड एप्लिकेशन मांगी जाएगी। इसके बाद एक गेमिंग राउंड और ऑडिशन होगा। इसमें अप्लाई करने की अंतिम तारीख 11 जून रखी गई है।
क्या काम करेगा चीफ गेमिंग ऑफिसर
CGO को iQOO फोन्स में गेम्स को एक्सपीरिएंस और रिव्यू कर वैल्यूबल इनसाइट्स देने होंगे। कंपनी ने बताया कि iQOO के चीफ गेमिंग ऑफिसर को टीम के साथ-साथ देशभर के टॉप गेमर्स और गेमिंग कम्युनिटीज के साथ काम करने और एक्सपीरिएंस शेयर करने का मौका मिलेगा।
चीफ गेमिंग ऑफिसर को गेमर्स के लिए कंप्लीट स्मार्टफोन पैकेज बनाने के लिए गेमिंग इनसाइट्स एक्सचेंज करने होंगे। इसमें गेमप्ले, गेमिंग स्टाइल, प्रेजेंटेशन और गेमिंग इंटरप्रिटेशन शामिल होगा। इसके साथ ही CGO टॉप गेमर्स के साथ काम करने का मौका पाएगा।