अन्य ख़बरे

देशभर में जन्माष्टमी की धूम, मुंबई में दही हांडी की तैयारी : मंदिरों में लगा भक्तों का तांता

Paliwalwani
देशभर में जन्माष्टमी की धूम, मुंबई में दही हांडी की तैयारी : मंदिरों में लगा भक्तों का तांता
देशभर में जन्माष्टमी की धूम, मुंबई में दही हांडी की तैयारी : मंदिरों में लगा भक्तों का तांता

कृष्ण जन्माष्टमी के जश्न में पूरा देश डूबा नजर आ रहा है. आज देश के सभी मंदिरों में जय कन्हैया लाल की गूंज सुनाई दे रही है. वहीं मुंबई में दो साल बाद दही हांडी फोड़ने को तैयार हैं गोविंदा. कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर पूरे देश को रंग-बिरंगी रौशनी से सजाया गया है. आज के दिन ही आधी रात को बाल गोपाल का जन्म होता है. इस दिन भक्त उपवास करके पूजा पाठ और बहुत धूमधाम से बाल गोपाल का जन्म कराते हैं.

ऐसे में जन्माष्टमी के मौके पर इस्कॉन टेंपल में दो साल बाद भव्य तरीक़े से श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनायी जा रही है. इस मौके पर पूरे इस्कॉन टैंपल को रंग बिरंगी लाइटों और फूलों से सजाया गया है.

मंदिर को सजाने के लिए फूल वृंदावन से मंगाए गए हैं इसके अलावा कई प्रकार के फूलों को विदेश से भी मंगवाया गया है. भगवान श्रीकृष्ण को चढ़ाने के लिए 500 से ज़्यादा क़िस्म के प्रसाद तैयार किए जा रहे हैं, मथुरा के वृंदावन से लाए गए वस्त्र हैं. आज सुबह 4 बजे श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए कपाट खोल दिए जाएंगे. आज पूरे दिन श्रद्धालु वहाँ कर पूजा अर्चना कर पाएंगे.

मुंबई में पूरे दो साल बाद एक बार फिर से कृष्ण जन्माष्टमी बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. कोरोना के कारण पिछले दो साल से मुंबई शहर में जन्माष्टमी के कार्यक्रमों पर रोक लगा दिया गया था. लेकिन इस साल एक बार फिर से पूरे शहर में गोविंदा आला रे आला की गूंज सुनायी देगी.

इसके अलावा मथुरा भी श्रीकृष्ण के रंग में रंग चुका है. आज के दिन लगभग 8 लाख से श्रद्धालु जन्मभूमि पहुंच चुके हैं. यहां कि मंदिरों में आज कृष्ण जन्माष्टमी मनाने की तैयारियां जोरों पर हैं. जन्माष्टमी समारोह गुरुवार शाम से शुरू होने के साथ ही मथुरा में मंदिरों में भक्तों का हुजूम उमड़ पड़ा.

कोझीकोड में कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर निकाले गए जुलूस में बच्चों के साथ भक्तों ने भाग लिया. तो वहीं कैलाश के पूर्व में इस्कॉन मंदिर में सुबह से ही भक्त कृष्ण जन्माष्टमी मनाने के लिए एकत्र हुए हैं

चंडीगढ़ में कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर पूरे शहर को रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया गया. भक्तों में उत्साह के बीच शहर के मंदिर सज गए हैं और आज से कई कार्यक्रम शुरू हो गए हैं. जन्माष्टमी के लिए शहर के मंदिरों में श्रद्धालु पहुंचने लगे हैं.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News