अन्य ख़बरे

IRCTC eWallet Scheme : अब बिना परेशानी चुटकियों में बुक होगा टिकट, पैसा भी तुरंत हो जाएगा रिफंड, जानें

Paliwalwani
IRCTC eWallet Scheme : अब बिना परेशानी चुटकियों में बुक होगा टिकट, पैसा भी तुरंत हो जाएगा रिफंड, जानें
IRCTC eWallet Scheme : अब बिना परेशानी चुटकियों में बुक होगा टिकट, पैसा भी तुरंत हो जाएगा रिफंड, जानें

इंडियन रेलवे आईआरसीटीसी (Indian Railway IRCTC) लोगों को टिकट बुकिंग की प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए कई सुविधाएं उपलब्‍ध कराता है। इसी के तहत IRCTC ने अपने वेबसाइट और ऐप पर ई-वॉलेट की सुविधा दी हुई, जिसके तहत यात्री आसानी से टिकटों की बुकिंग और तत्‍काल रिफंड पा सकते हैं। इसके साथ और कई सुविधाएं ई-वॉलेट के तहत यात्रियों को दी जाती हैं। आइए जानते हैं ई- वॉलेट की मदद से आप कौन-कौन सी सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं।

आईआरसीटीसी ईवॉलेट एक ऐसी योजना है जिसके तहत उपयोगकर्ता आईआरसीटीसी के पास पहले से पैसा जमा कर सकता है और भुगतान विकल्प के रूप में इस्तेमाल कर सकता है। इसका टिकट बुकिंग के समय पैसे का भुगतान करने के लिए आईआरसीटीसी पर विकल्प उपलब्ध है।

IRCTC ई-वॉलेट योजना का एडवांटेज

  • ई वॉलेट के तहत परेशानी मुक्त और सुरक्षित लेनदेन करने की सुविधा होती है।
  • भुगतान करते समय लंबे प्रोसेस के बजाय कम समय में बुकिंग हो जाती है।
  • ऑनलाइन अकाउंट मैनेज करना और ऑनलाइन टॉप अप करने की भी सुविधा दी जाती है।
  • वहीं अगर आप तत्‍काल में टिकट की बुकिंग कर रहे हैं तो बैंक या ऑनलाइन सिस्‍टम के काम न करने की स्थिति में ई-वॉलेट से पेमेंट कर जल्‍द ही कंफर्म टिकट पा सकते हैं।
  • बैंक के ऑफलाइन होने पर भी आप ई-वॉलेट की मदद से आसानी से टिकट पा सकते हैं।

आईआरसीटीसी ई-वॉलेट के फीचर्स

यूजर्स अर्थेंटिकेशन: ऑनलाइन वेरिफाई प्रोसेस में आईआरसीटीसी ई-वॉलेट यूजर्स को उनके पैन या आधार के माध्यम से वेरिफाइड और अर्थेंटिक किया जाता है।

सेफ एक्‍सेस: आईआरसीटीसी ई-वॉलेट के माध्यम से की गई प्रत्येक बुकिंग के लिए आईआरसीटीसी ई-वॉलेट के माध्यम से ओटीपी द्वारा सुरक्षित बुकिंग प्रदान करता है।

पूरी हिस्‍ट्री: यूजर्स को आईआरसीटीसी ई-वॉलेट नाम से एक अलग लिंक प्रोवाइड करता है, जो आईआरसीटीसी ई-वॉलेट लेनदेन हिस्‍ट्री, आईआरसीटीसी ई-वॉलेट पेमेंट हिस्‍ट्री और लेनदेन पासवर्ड बदलने का विकल्प प्रदान करता है।

बिना परेशानी रिफंड: टिकट रद्द होने की स्थिति में, रिफंड का पैसा अगले दिन आपके आईआरसीटीसी ई-वॉलेट खाते में जमा कर दिया जाता है।

एकाउंट रिन्‍यू: योजना के पंजीकरण की तारीख से आईआरसीटीसी ई-वॉलेट खाते की वैधता 3 वर्ष है। खाता रिन्‍यू करने के लिए किसी शुल्क भुगतान की आवश्यकता नहीं है।

आईआरसीटीसी ई-वॉलेट से रजिस्‍ट्रेशन और टिकट बुक करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले अपने मौजूदा आईआरसीटीसी यूजर आईडी और पासवर्ड के साथ आईआरसीटीसी में लॉग इन करें।
  • अब “आईआरसीटीसी एक्सक्लूसिव” मेनू में आईआरसीटीसी ई-वॉलेट के सबमेनू में दिए गए “आईआरसीटीसी ई-वॉलेट रजिस्टर नाउ” पर क्लिक करें।
  • पैन या आधार और अन्य विवरण प्रदान करके वेरिफिकेशन प्रक्रिया को पूरा करें।
  • सदस्यता शुल्क आईआरसीटीसी के तहत परिवर्तन पर निर्भर करता है।
  • आईआरसीटीसी ई-वॉलेट खाते में न्यूनतम 100 रुपए जमा करें और आवश्यक बुकिंग राशि के साथ टॉप अप करें। ई-वॉलेट में अधिकतम राशि
    10,000 रुपए तक जमा किया जा सकता है।
  • अब आईआरसीटीसी ई-वॉलेट के माध्यम से टिकट बुकिंग राशि का भुगतान करें, जो अन्य बैंकों के साथ भुगतान विकल्प के साथ होता है।

कितना लगता है एक्‍स्‍ट्रा चार्ज

बता दें कि बुकिंग के समय लेन-देन शुल्क 10 रुपए + प्रति लेनदेन लागू होता है। वहीं कोई नकद वापसी या कोई मोचन की अनुमति नहीं है। आईआरसीटीसी ई-वॉलेट बैलेंस का इस्तेमाल केवल रेलवे टिकट बुक करने के लिए किया जा सकता है। IRCTC ई-वॉलेट का लाभ केवल भारतीय नागरिक और भारतीय मोबाइल नंबर के साथ रजिस्‍टर्ड यूजर्स ही लाभ उठा सकते हैं।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News