अन्य ख़बरे

सड़क पर घूमने की इंटरनेशनल क्रिकेटरों को मिलेगी सजा! लग सकता है बैन

Paliwalwani
सड़क पर घूमने की इंटरनेशनल क्रिकेटरों को मिलेगी सजा! लग सकता है बैन
सड़क पर घूमने की इंटरनेशनल क्रिकेटरों को मिलेगी सजा! लग सकता है बैन

श्रीलंका के 3 खिलाड़ी भारत के खिलाफ होने वाली सीरीज से बाहर हो सकते हैं. इंग्लैंड दौरे पर गए इन खिलाड़ियों को बायो बबल तोड़ने के कारण स्वदेश लौटने को कहा गया है. इन पर 3 महीन से लेकर एक साल तक का बैन भी लग सकता है. इंग्लैंड के खिलाफ टीम ने टी20 सीरीज 0-3 से गंवाई थी. वनडे सीरीज आज से शुरू हो रही है.

कुसाल मेंडिस, विकेटकीपर निरोशन डिकवेला और सलामी बल्लेबाज धनुष्का गुणतिलका को तीसरे टी20 में श्रीलंका की हार के बाद रात में डरहम की सड़कों पर घूमते हुए देखा गया. इस मैच में श्रीलंका को 89 रन से करारी हार का सामना करना पड़ा. ये तीनों खिलाड़ी इस मुकाबले में टीम का हिस्सा भी थे. क्रिकवायर से श्रीलंका बोर्ड के एक अधिकारी ने कहा कि इन खिलाड़ियों पर तीन महीन से लेकर एक साल तक का बैन लगा सकता है. श्रीलंका के वरिष्ठ खेल मंत्री नमल राजपक्षे ने ब्रिटेन में कोविड नियमों का उल्लंघन करने वाले खिलाड़ियों के खिलाफ कड़ी सजा की मांग की है.

खिलाड़ी सस्पेंड कर दिए गए हैं

एसएलसी के सचिव मोहन डि सिल्वा ने बयान में कहा था कि श्रीलंका क्रिकेट की कार्यकारी समिति ने कुसाल मेंडिस, धनुष्का गुणतिलका और निरोशन डिकवेला को बायो बबल का उल्लंघन करने पर निलंबित कर दिया है और उन्हें तुरंत श्रीलंका लौटने के लिये कहा गया है. इससे पहले श्रीलंका के एक प्रशंसक की ओर से डाले गये इस वीडियो पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए एसएलसी प्रमुख शम्मी सिल्वा ने कहा था कि इसकी जांच चल रही है, क्योंकि उन्होंने आचार संहिता का उल्लंघन किया है.

13 जुलाई से शुरू होनी है सीरीज

भारत और श्रीलंका के बीच सीरीज 13 जुलाई से शुरू होगी. वनडे सीरीज का पहला मैच 13 जुलाई को खेला जाएगा. दूसरा वनडे 16 जुलाई को होगा वहीं तीसरा मुकाबला 18 जुलाई को होगा. भारत और श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज का आगाज 21 जुलाई से होगा. दूसरा टी20 मैच 23 जुलाई और तीसरा टी20 मुकाबला 25 जुलाई को खेला जाएगा. दौरे के सभी 6 मुकाबले कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जाएंगे.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Trending News