अन्य ख़बरे
भारतीय टीम हुई निराश : लगातार बारिश के चलते पहला टेस्ट हुआ ड्रॉ
paliwalwani.com
नॉटिंघम. नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज में लगातार बारिश के कारण पहला टेस्ट ड्रॉ हो गया है. पांचवें दिन भारत को जीत के लिए 157 रन बनाने थे और उसके 9 विकेट शेष थे. दरअसल, भारत ने इंग्लैंड को उसकी पहली पारी में 183 रनों पर ढेर कर दिया था. इसके बाद भारत ने अपनी पहली पारी में 278 रन बनाकर 95 रनों की बढ़त हासिल की थी. वहीं दूसरी पारी में इंग्लैंड ने 303 रन बनाकर भारत के सामने 209 रनों का लक्ष्य रखा था. इसके बाद भारत ने चौथे दिन का खेल खत्म होने तक एक विकेट पर 52 रन बना लिए थे. वहीं पांचवें दिन एक भी गेंद का खेल नहीं हो सका.
तीसरे सेशन में हो सकता है 38 ओवर का खेल : नॉटिंघम में फिलहाल बारिश रुक गई है. अगर 9 बजे तक खेलने लायक स्थिति बन जाती है तो तीसरे सेशन में 38 ओवर का खेल हो सकता है. फिलहाल टी ब्रेक ले लिया गया है. दूसरे सेशन का खेल भी बारिश की भेंट चढ़ गया है.