अन्य ख़बरे

Ind vs Eng : भारत ने रचा इतिहास : भारत ने ओवल में 50 साल बाद इंग्लैंड को दी शिकस्त

Paliwalwani
Ind vs Eng : भारत ने रचा इतिहास : भारत ने ओवल में 50 साल बाद इंग्लैंड को दी शिकस्त
Ind vs Eng : भारत ने रचा इतिहास : भारत ने ओवल में 50 साल बाद इंग्लैंड को दी शिकस्त

भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मैच लंदन के केनिंग्टन ओवल में हुआ, जहाँ भारत 50 साल बाद ओवल में इंग्लैंड को 157 रनो से शिकस्त दी। इंग्लैंड के सामने 368 रनों का लक्ष्य था। अंतिम दिन इंग्लैंड ने 77/0 के आगे से शुरुआत की। टारगेट का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने 8 विकेट नुकसान के 200+ रन बनाये। 

ओवल में 1902 में हुआ था सफल चेज

ओवल के मैदान पर आखिरी बार सबसे सफल चेज साल 1902 में देखने को मिला था। उस समय ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के सामने 263 रनों का टारगेट रखा था, जिसे इंग्लैंड ने 9 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया था। उसके बाद 1963 में वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड के सामने 253 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे मेजबान ने सिर्फ 2 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया था।

बुमराह के 100 विकेट पूरे

जसप्रीत बुमराह भारत के लिए सबसे तेज 100 टेस्ट विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज बन गए हैं। बुमराह ने सिर्फ 24 मैचों में यह रिकॉर्ड अपने नाम किया। उनसे पहले भारत के लिए सबसे तेज 100 विकेट लेने का रिकॉर्ड बतौर तेज गेंदबाज कपिल देव (25) के नाम पर दर्ज था। कपिल के बाद इरफान पठान (28), मोहम्मद शमी (29) और जवागल श्रीनाथ (30) के नाम आते हैं।

बुमराह ने ओली पोप (2) को आउट कर यह रिकॉर्ड बनाया। पोप के विकेट के बाद उन्होंने अपने अगले ही ओवर में जॉनी बेयरस्टो (0) को क्लीन बोल्ड कर भारत को पांचवीं सफलता दिलाई। जडेजा ने मोइन अली को शून्य पर पवेलियन भेज इंग्लैंड की कमर तोड़कर दी। इसके बाद जो रूट ने पारी को संभालने का काम किया, लेकिन शार्दूल ठाकुर ने उनको आउट कर भारत की जीत लगभग पक्की कर दी।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News