अन्य ख़बरे

‘मैं जिंदगी भर आपका कर्जदार रहूंगा मेरी पत्नी को ट्रेन में टॉयेलट.., रेल मंत्री के नाम शेयर की बीवी की तस्वीर, सोशल मीडिया पर Viral हुई तो मचा बवाल

Pushplata
‘मैं जिंदगी भर आपका कर्जदार रहूंगा मेरी पत्नी को ट्रेन में टॉयेलट.., रेल मंत्री के नाम शेयर की बीवी की तस्वीर,  सोशल मीडिया पर Viral हुई तो मचा बवाल
‘मैं जिंदगी भर आपका कर्जदार रहूंगा मेरी पत्नी को ट्रेन में टॉयेलट.., रेल मंत्री के नाम शेयर की बीवी की तस्वीर, सोशल मीडिया पर Viral हुई तो मचा बवाल

धन्यवाद! रेल मंत्रीजी मैं आपका जिंदगी भर कर्जदार रहूंगा। आपकी वजह से मेरी पत्नी को ट्रेन में यह विश्व स्तरीय सुविधा मिल रही है। मैं सदैव आपका कर्जदार रहूंगा। शख्स ने सोशल मीडिया एक्स पर रेल मंत्री श्विनी वैष्णव को टैग कर अपनी पत्नी की ऐसी तस्वीर शेयर की है कि हंगामा मच गया। लोग भर-भर के इस पोस्ट पर कमेंट रहे हैं। देखते ही देखते यह पोस्ट वायरल हो गया है, चलिए बताते हैं कि पत्नी की फोटो शेयर करने के पीछे की वजह क्या है।

यूजर @Chaotic_mind99 ने अपने एक्स अकाउंट पर पत्नी की फोटो शेयर की है, फोटो में देखा जा सकता है कि महिला टॉयलेट और दरवाजे के पास नीचे ट्रेन के फर्श पर बैठी है। वहां आस-पास में लोग खड़े हैं। शख्स ने पत्नी की तस्वीर शेयर की है जिसमें वह टॉयेलट के पास ही बैठकर सो रही है। शख्स ने लिखा है धन्यवाद रेल मंत्री जी, आपके कारण मेरी पत्नी को आज यह दिन देखना पड़ रहा है।

ट्रेन में सीट को लेकर बहस

दरअसल, त्योहारों या शादी के सीजन में ट्रेन में कंफर्म सीट मिलना किसी जंग जीतने से कम नहीं है। भारत में कई ऐसे रूट हैं जहां सीजन कोई भी कंफर्म टिकट मिलना काफी मुश्किल होता है। ऐसे में यात्रियों को मजबूरी में जैसे-तैसे यात्री करनी पड़ती है। हाल ही में वायरल हुई कुछ तस्वीरों में देखा गया था कि लोग ट्रेन की खिड़की, दरवाजे पर लटक कर यात्रा कर रहे थे,वहीं कुछ टॉयेलट में बैठकर ही सफर करने को मजबूर थे, क्योंकि उनका घर जाना जरूरी थी, खासकर त्योहार के समय में ऐसे हालात देखने को मिलते हैं।

ऐसे में शख्स की यह फोटो काफी सवाल खड़े कर रही है। इस पोस्ट को लाखों लोगों ने देखा है। लोगों ने तरह-तरह के रिएक्शन दिए हैं। रेलवे की तरफ से टिकट की जानकारी मांगी गई हालांकि शख्स की तरफ से कोई जवाब नहीं दिया गया है। कई लोगों ने शख्स का समर्थन किया तो कई ने ट्रोल कर दिया है।

एक यूजर ने लिखा है कि ब्लू टिक के लिए पैसे हैं, पत्नी के लिए टिकट बुक करने के लिए नहीं। एक ने लिखा भाई 4 महीने पहले ही टिकट बुक होती है, पहले ही कर लेते अब गाली देने का क्या मतलब। दूसरे ने लिखा सच में पत्नी है या फिर यूं ही प्रोपगेंडा के लिए। एक अन्य ने लिखा, पत्नी को नीचे बैठाकर फोटो ले रहे हो, दूसरे ने लिखा यह फ्राड है क्योंकि तीन बार इससे रेलवे ने PNR या ट्रेन नंबर पूछा है मगर इसका जवाब नहीं आया है। इसके पास अपनी पत्नी की दूसरी फोटो भी नहीं है।

हालांकि कई यूजर का कहना है कि ट्रेन में आए दिन ये आम समस्या है। लोगों की सीट नहीं मिलती है। हो सकता है कि शख्स को पत्नी के साथ इमरजेंसी में कहीं जाना पड़ा हो, उसने टिकट ली हो मगर कंफर्म न हुई हो औऱ उसे मजबूरी में ऐसे जाना पड़ा हो। खैर, इस खबर पर आपकी क्या राय है?

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News