अन्य ख़बरे
पत्नी को पति ने कमरे में किया बंद फिर अफसाना से किया निकाह
Paliwalwani
बरेली : युवक ने पत्नी को कमरे में बंद करके दूसरा निकाह कर लिया. पीड़िता ने विरोध किया तो आरोपी उसे तलाक देने की धमकी देने लगा. अब वह महिला और उसकी 17 साल की बेटी को बेसहारा छोड़कर दूसरी पत्नी के साथ जयपुर चला गया है. महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है.
किला के बाकरगंज की रहने वाली मोबीना खातून ने बताया कि 1999 में उसका निकाह मोहल्ले के रहने वाले मोहम्मद यामीन से हुआ था. इसके बाद कुछ सालों तक तो सब सही रहा. बाद में पति शराब पीकर उसके साथ मारपीट करने लगा. परिवार बचाने के लिए वह सब कुछ सहती रही.
सी बीच 26 अक्टूबर 2021 को उसके पति ने उसे कमरे में बंद करके अफसाना नाम की महिला से निकाह कर लिया. अब आरोपी उसे और उसकी 17 साल की बेटी को छोड़कर जयपुर चला गया है. महिला ने एसएसपी से इसकी शिकायत की. एसएसपी के आदेश पर किला पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.