अन्य ख़बरे

Hindi Current Affairs : 09 अगस्त, 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स वस्तुनिष्ठ प्रश्न, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी

Pushplata
Hindi Current Affairs : 09 अगस्त, 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स वस्तुनिष्ठ प्रश्न, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी
Hindi Current Affairs : 09 अगस्त, 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स वस्तुनिष्ठ प्रश्न, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी

Hindi Current Affairs MCQs – 09 August 2023: भारत की सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं में करेंट अफेयर्स (Current Affairs) से जुड़े विभिन्न प्रश्न पूछे जाते हैं। प्रस्तुत है 09 अगस्त 2023 के महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्न (Current Affairs MCQs)।

यहां दिए गए चुनींदा करेंट अफेयर्स MCQs आगामी MPPSC, UPSC, SSC, BPSC, BPSC Teacher Exam 2023, UPPSC, सभी Banking Exams, सभी ग्रेड के लिए Railways Exams सहित Indian Army, एयर फ़ोर्स, नेवी, पुलिस सेवा परीक्षा 2023 और अन्य सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए समान रूप से उपयोगी हैं।

प्रश्न: हाल ही में वीमेंस कम्पटीशन ऑफ़ हंड्रेड्स’ (The Women’s Completion of The Hundred) टूर्नामेंट में 500 रन बनाने वाली विश्व की पहली खिलाड़ी कौन है?

(A) जेमिमा रोड्रिग्स (Jemima Rodrigues)

(B) मिताली राज (Mithali Raj)

(C) डेनियल व्याट (Daniel Wyatt)

(D) स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana)

उत्तर (Ans): (D) स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana)

प्रश्न: मध्य प्रदेश का पहला फ्लोटिंग सोलर प्रोजेक्ट (Floating Solar Project) निम्नलिखित में से कहां स्थापित किया जा रहा है?

(A) सागर (Sagar)

(B) ओंकारेश्वर (Omkareshwar)

(C) उज्जैन (Ujjain)

(D) भोपाल (Bhopal)

उत्तर (Ans): (B) ओंकारेश्वर (Omkareshwar)

नोट (Note): मध्य प्रदेश में 80 मेगावाट का पहला फ्लोटिंग सोलर प्रोजेक्ट ओंकारेश्वर रिजर्वायर में स्थापित किया जा रहा है।

प्रश्न: अगस्त 2023 में भारतीय तटरक्षक बल (Indian Coast Guard) के नवनियुक्त अपर महानिदेशक (Additional Director General) निम्नलिखित में से कौन हैं?

(A) एस परमेश (S Parmesh)

(B) राकेश पाल (Rakesh Pal)

(C) वीरेंद्र सिंह पठानिया (Virendra Singh Pathania)

(D) कृष्णस्वामी नटराजन (Krishnaswami Natarajan)

उत्तर (Ans): (A) एस परमेश (S Parmesh)

प्रश्न: देश के लिए अपना जीवन न्यौछावर करने वाले वीरोंको श्रद्धांजलि देने के लिए मेरी माटी मेरा देश’ (Meri Mati Mera Desh campaign) अभियान का अखिल भारतीय शुभारंभ 9 अगस्त से निम्नलिखित किस मंत्रालय द्वारा किया गया?

(A) रक्षा मंत्रालय (Ministry of Defence)

(B) गृह मंत्रालय (Ministry of Home Affairs)

(C) संस्कृति मंत्रालय (Ministry of Culture)

(D) युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय (Ministry of Youth Affairs and Sports)

उत्तर (Ans): (C) संस्कृति मंत्रालय (Ministry of Culture)

प्रश्न: वित्त मंत्रालय ने हाल ही में निम्नलिखित किस नवरत्न कंपनी को अपग्रेड करमहारत्न कंपनी’ (Maharatna Company) का दर्जा दिया है?

(A) भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (Bharat Electronics)

(B) ऑयल इंडिया (Oil India)

(C) हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स (Hindustan Aeronautics)

(D) महानगर टेलीफोन निगम (Mahanagar Telephone Nigam)

उत्तर (Ans): (B) ऑयल इंडिया (Oil India)

प्रश्न: चेंगदू (चीन) में संपन्न एफआईएसयू वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स 2023 (FISU World University Games 2023) में भारत ने कुल कितने पदक जीते?

(A) 16 पदक (16 Medals)

(B) 26 पदक (26 Medals)

(C) 36 पदक (36 Medals)

(D) 46 पदक (46 Medals)

उत्तर (Ans): (B) 26 पदक (26 Medals)

प्रश्न: भारत ने वर्ष 2030 तक गैरजीवाश्म ईंधन स्रोतों (Non-Fossil Fuel Resources) से कितना गीगावॉट बिजली क्षमता हासिल करने का लक्ष्य निर्धारित किया है?

(A) 500 गीगावॉट (500 Gigabyte)

(B) 1000 गीगावॉट (1000 Gigabyte)

(C) 1500 गीगावॉट (1500 Gigabyte)

(D) 2000 गीगावॉट (2000 Gigabyte)

उत्तर (Ans): (A) 500 गीगावॉट (500 Gigabyte)

प्रश्न: हाल ही में ओडिशा उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश (Chief Justice of Odisha High Court) निम्नलिखित में से किसे नियुक्त किया गया है?

(A) न्यायमूर्ति विद्युत रंजन सारंगी (Justice Bidyut Ranjan Sarangi)

(B) न्यायमूर्ति अरिंदम सिन्हा (Justice Arindam Sinha)

(C) न्यायमूर्ति देबब्रत दास (Justice Debabrata Dash)

(D) न्यायमूर्ति सुभाशीष तालपात्रा (Subhashish Talpatra)

उत्तर (Ans): (D) न्यायमूर्ति सुभाशीष तालपात्रा (Subhashish Talpatra)

प्रश्न: भारतीय मूल के वैभव तनेजा (Vaibhav Taneja) को निम्नलिखित में से किस कंपनी का मुख्य वित्तीय अधिकारी (Chief Financial Officer – CFO) नियुक्त किया गया है?

(A) प्रॉक्टर एंड गैंबल (Procter & Gamble)

(B) माइक्रोसॉफ़्ट (Microsoft)

(C) अमेज़न (Amazon)

(D) टेस्ला मोटर्स (Tesla Motors)

उत्तर (Ans): (D) टेस्ला मोटर्स (Tesla Motors)

प्रश्न: भारत ने एफआईएसयू वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स 2023 (FISU World University Games 2023) में कितना स्वर्ण पदक हासिल किया?

(A) 9 स्वर्ण पदक (9 Gold Medals)

(B) 11 स्वर्ण पदक (11 Gold Medals)

(C) 13 स्वर्ण पदक (13 Gold Medals)

(D) 15 स्वर्ण पदक (15 Gold Medals)

उत्तर (Ans): (B) 11 स्वर्ण पदक (11 Gold Medals)

प्रश्न: हाल ही जीआई टैग (GI Tag) प्राप्त जलेसर धातु शिल्प’ (Jalesar Metal Craft) निम्नलिखित किस राज्य से संबंधित है?

(A) राजस्थान (Eleven)

(B) मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh)

(C) बिहार (Bihar)

(D) उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh)

उत्तर (Ans): (D) उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh)

प्रश्न: ऑयल इंडिया (OIL India) कंपनी को वित्त मंत्रालय द्वारा महारत्न का दर्जा देने के बाद कुल महारत्न कंपनियों (Maharatna Companies) की संख्या वर्तमान में कितनी हो गई है?

(A) 11 (Eleven)

(B) 12 (Twelve)

(C) 13 (Thirteen)

(D) 14 (Fourteen)

उत्तर (Ans): (C) 13 (Thirteen)

प्रश्न: सिंह (शेर) के संरक्षण एवं सुरक्षा (Conservation and Protection of Lions) और प्रकृति में उसके महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए विश्व सिंह दिवस (World Lion Day) कब मनाया जाता है?

(A) 10 अगस्त (August 10)

(B) 11 अगस्त (August 11)

(C) 12 अगस्त (August 12)

(D) 13 अगस्त (August 13)

उत्तर (Ans): (A) 10 अगस्त (August 10)

प्रश्न: वर्ष 2023 के लिए विश्व आदिवासी दिवस (World’s Indigenous People Day) का थीम क्या है?

(A) पारंपरिक ज्ञान के संरक्षण और प्रसारण में मूलनिवासी महिलाओं की भूमिका (The Role of Indigenous Women in the Preservation and Transmission of Traditional Knowledge)

(B) आत्मनिर्णय के लिए परिवर्तन के प्रेरक के रूप में आदिवासी युवा (Indigenous Youth as Agents of Change for Self-determination)

(C) कोई पीछे न छूट पाए: स्वदेशी लोग और एक नए सामाजिक अनुबंध का आह्वान (Leaving no one behind: Indigenous peoples and the call for a new social contract)

(D) कोविड-19 और मूल निवासियों का प्रतिरोधक्षमता (COVID-19 and indigenous peoples’ resilience)

उत्तर (Ans): (B) आत्मनिर्णय के लिए परिवर्तन के प्रेरक के रूप में आदिवासी युवा (Indigenous Youth as Agents of Change for Self-determination)

प्रश्न: साइबर सुरक्षा (Cyber ​​security) को मजबूत करने के लिए भारत के रक्षा मंत्रालय (Ministry of Defense of India) ने देश में विकसित किस ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल करने का निर्णय लिया है?

(A) माया (MAYA)

(B) साया (SAYA)

(C) रक्षक (RAKSHAK)

(D) रेवा (REVA)

उत्तर (Ans): (A) माया (MAYA)

प्रश्न: हाल ही में किस राज्य सरकार ने अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति और पिछड़े वर्ग की महिलाओं की वित्तीय सहायता के लिए गृह लक्ष्मी योजना (Griha Lakshmi Yojana) नामक कार्यक्रम की शुरुआत की है?

(A) तेलंगाना (Telangana)

(B) महाराष्ट्र (Maharashtra)

(C) बिहार (Bihar)

(D) राजस्थान (Rajasthan)

उत्तर (Ans): (A) तेलंगाना (Telangana)

प्रश्न: हाल ही में किस देश ने मीडिया और सोशल मीडिया पर होमोसेक्सुअलिटी (Homosexuality) शब्द के व्यवहार पर पाबंदी लगा दी है?

(A) लीबिया (Libya)

(B) इराक (Iraq)

(C) सऊदी अरब (Saudi Arabia)

(D) संयुक्त अरब अमीरात (United Arab Emirates)

उत्तर (Ans): (B) इराक (Iraq)

 

 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News