अन्य ख़बरे

हिमाचल : पूर्व विधायक और कांग्रेस नेता बंबर ठाकुर के घर पर होली के दिन गोलीबारी : पैर पर लगी गोली

paliwalwani
हिमाचल : पूर्व विधायक और कांग्रेस नेता बंबर ठाकुर के घर पर होली के दिन गोलीबारी : पैर पर लगी गोली
हिमाचल : पूर्व विधायक और कांग्रेस नेता बंबर ठाकुर के घर पर होली के दिन गोलीबारी : पैर पर लगी गोली

हिमाचल.

हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में पूर्व विधायक और कांग्रेस नेता बंबर ठाकुर के घर पर होली के दिन गोलीबारी हुई. बंबर ठाकुर के घर पर गोलियां चलने से माहौल गर्मा गया है. कांग्रेस नेता की टांग में गोली लगी है, उनका पीएसओ भी घायल हुआ है. दोनों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. 

बिलासपुर के एसपी संदीप धवन ने बताया कि बिलासपुर में कथित गोलीबारी के में पूर्व विधायक बंबर ठाकुर और दो लोग घायल हुए हैं. पीएसओ संजय को एम्स और पूर्व विधायक को आईजीएमसी बिलासपुर रेफर किया गया है. बंबर ठाकुर का विवादों से पुराना नाता रहा है. 

हालांकि, उन पर गोली चलाने वाले लोगों की पहचान नहीं हो पाई है. कांग्रेस नेता पर गोली उस समय चलाई गई, जब वह अपनी पत्नी को मिले सरकारी आवास में समर्थकों के साथ होली खेल रहे थे. बताया जा रहा है कि उन पर 10-12 राउंड फायरिंग की गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

यह पहला मौका नहीं है, जब बंबर ठाकुर पर जानलेवा हमला हुआ है. इससे पहले फरवरी 2024 में उन पर हमला हुआ था. इस मामले में 11 लोगों को आरोपी बनाया गया था. इसके बाद मुख्य आरोपी पर कोर्ट परिसर में हमला हुआ था. इस हमले में बंबर ठाकुर सहित अन्य लोगों को आरोपी बनाया गया था. बंबर ठाकुर ने कहा था कि उन पर जानलेवा हमले की कोशिश हो रही है. अब उन पर एक बार फिर हमला हुआ है. 

बताया जा रहा है कि होली मनाने के दौरान गोलीबारी शुरू होने पर बंबर ठाकुर ने कार के पीछे छिपकर अपनी जान बचाई. उन्हें बचाने के लिए उनके पीएसओ ने दो गोलियां अपने शरीर पर झेल लीं. पीएसओ की हालत गंभीर है, उसे एम्स में भर्ती कराया गया है. वहीं, बंबर ठाकुर ने एम्स या पीजीआई जाने से मना कर दिया. इस वजह से उन्हें आईजीएमसी शिमला रेफर किया गया है.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News