अन्य ख़बरे
बंदूकधारी हमलावरो ने की गाड़ियों में तोड़फोड़
Paliwalwaniग्रेटर नोएडा : इलाके में अपनी धाक जमाने के लिए यमुना एक्सप्रेस वे के किनारे सर्विस लेन पर पहुंचे बंदूकधारियों युवको ने वहां से गुजर रही कारों को रोककर उनके भीतर बैठे लोगों के साथ मारपीट की और कारों को तोडफोड करते हुए क्षतिग्रस्त कर दिया।
बंदूक धारी बदमाश तकरीबन आधे घंटे तक सर्विस लेन पर पूरी तरह से अपना कब्जा जमाते हुए उत्पात मचाते रहे। मारपीट और कारों में तोडफोड का शिकार हुए लोगों ने तकरीबन 5 किलोमीटर तक कार दौड़ाकर वहां से भागकर जान बचाने की कोशिश की। शनिवार को ग्रेटर नोएडा में एक्सप्रेस वे एवं यमुना एक्सप्रेस वे के जीरों पॉइंट के पास सर्विस लेन पर बंदूकधारी युवकों ने अपना कब्जा जमाते हुए वहां से गुजर रही कारों के भीतर तोड़फोड़ की और कार सवार लोगों के साथ मारपीट की।
डंडे और बंदूक लिए हमलावरों का जैसे ही किसी ने भी विरोध करने की कोशिश की तो उसके साथ जमकर मारपीट की गई। बंदूकधारी युवक तकरीबन आधे घंटे तक सर्विस लेन पर कब्जा जमाते हुए वहां पर जमकर अपना उत्पाद मचाते रहे।