अन्य ख़बरे

तेज़ाब हमले में घायल बच्ची को सरकार हवाई एंबुलेंस से दिल्ली भेजेगी

Paliwalwani
तेज़ाब हमले में घायल बच्ची को सरकार हवाई एंबुलेंस से दिल्ली भेजेगी
तेज़ाब हमले में घायल बच्ची को सरकार हवाई एंबुलेंस से दिल्ली भेजेगी

रांची : (भाषा) झारखंड सरकार ने चतरा में तेज़ाब हमले में घायल एक बच्ची को बेहतर इलाज के लिए हवाई एंबुलेंस से दिल्ली भेजने की मंगलवार को घोषणा की। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रवक्ता ने एक बयान में बताया कि चतरा में 5 अगस्त 2022 को तेज़ाब हमले में घायल हुई बच्ची को मुख्यमंत्री के आदेश के बाद बेहतर इलाज के लिए हवाई एंबुलेंस से दिल्ली स्थानांतरित करने का निर्णय लिया गया है।

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने राजेन्द्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) के अधीक्षक के नेतृत्व में गठित मेडिकल बोर्ड द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर यह निर्णय लिया है। प्रवक्ता ने बताया कि बच्ची को जल्द से जल्द दिल्ली स्थानांतरित करने की प्रक्रिया उपायुक्त रांची ने शुरू कर दी है।

स मामले में चतरा के उपायुक्त अबू इमरान ने बताया कि पीड़ित बच्ची के परिजनों को एक लाख रुपये की सहायता राशि भी उपलब्ध कराई जा रही है। वहीं दूसरी ओर इस जघन्य कांड में शामिल आरोपी संदीप भारती को घटना के दिन ही गिरफ्तार कर लिया गया था।

इससे पूर्व झारखंड के दुमका में शाहरूख नामक युवक द्वारा एकतरफा प्यार में असफल होने पर घर की खिड़की से पेट्रोल उड़ेल कर जलायी गयी कक्षा 12वीं की 14 वर्षीय युवती की यहां रिम्स में इलाज के दौरान रविवार को मौत हो गयी थी जिसके बाद दुमका में भारी तनाव व्याप्त हो गया है जिसे देखते हुए वहां धारा 144 लागू करनी पड़ी थी जो अब भी लगी हुई है। इस मामले में झारखंड सरकारी की काफी आलोचना हुई है।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News