Saturday, 02 August 2025

अन्य ख़बरे

बेटियों को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार हर पल आपके साथ खड़ी-पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस

Paliwalwani
बेटियों को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार हर पल आपके साथ खड़ी-पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस
बेटियों को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार हर पल आपके साथ खड़ी-पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस

बुरहानपुर । बेटियां प्रदेश और देश का भवष्यि है। इन्हें सामर्थ्यवान बनाकर हम सब राष्ट्र के नवनिर्माण में अपना अधिकतम योगदान दे सकते है। यह बात प्रदेश पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) ने लाडली लक्ष्मी योजना 2.0 के शुभारंभ अवसर एवं लाडलियों को उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहन राशि वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही। कार्यक्रम इंदिरा कॉलोनी स्थित परमानंद गोविंजीवाला ऑडिटोरियम में आयोजित हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ कन्या पूजन एवं दीप प्रज्वलन से किया गया। इस दौरान राज्य स्तरी कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान का लाईन संबोधन हुआ।

इस अवसर पर सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल, महापौर श्रीमती माधुरी पटेल, कलेक्टर प्रविणसिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज लधवे, पूर्व महापौर अतुल पटेल, अनिल भोंसले, नगर निगमाध्यक्ष श्रीमती अनिता यादव, भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष श्रीमती किरण रायकवाड़, श्रीमती संध्या शिवहरे, मनोज टंडन, राजेश चौहान सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्रीमती अर्चना चिटनिस ने कहा कि बुरहानपुर जिले अंतर्गत 46346 बालिकाओं को लाभांवित किया जा चुका है। बुरहानपुर जिले में कुल 7849 बालिकाओं को छात्रवृत्ति प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बालिका जन्म के प्रति जनता में सकारात्मक सोव, लिंगानुपात में सुधार, बालिकाओं के शैक्षणिक स्तर तथा स्वास्थ्य की स्थिति में सुधार और उनके अच्छे भविष्य की आधारशिला रखने, बालिकाओं के सर्वांगीण विकास को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से मध्यप्रदेश सरकार द्वारा लाडली लक्ष्मी योजना 1 अप्रैल 2007 से प्रारंभ की गई है। श्रीमती चिटनिस ने कहा कि आज हमने प्रदेश के साथ ही बुरहानपुर के इंदिरा कॉलोनी में लाडली लक्ष्मी वाटिका का लोकार्पण भी किया। वहीं लाडली लक्ष्मी पथ हेतु चयन शनवारा चौराहा से रेल्वे स्टेशन तक किया गया।

श्रीमती अर्चना चिटनिस ने कहा कि अब बेटी को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार हर पल आपके साथ खड़ी है। बेटे-बटियों में असमानता खत्म होने के साथ मध्यप्रदेश नई सामाजिक क्रांति के नए युग में प्रवेश कर रहा है। आज मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह जी चौहान के नेतृत्व में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के बेटियों को बचाने और बेटियों को पढ़ाने के विजन को नई गति, नई ऊर्जा और नई दिशा दे रहा है।

श्रीमती चिटनिस ने कहा कि मध्यप्रदेश की लाडली बेटियों को उच्च शिक्षा के लिए पहली बार प्रोत्साहन राशि का वितरण कर उन्हें सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने का मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह जी चौहान के नेतृत्व में राज्य सरकार का प्रयास अभिनंदीय है। इस योजना से लाभांवित सभी लाडली बेटियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News