अन्य ख़बरे
खुशखबरी : अब सिर्फ 634 रुपये में घर पर डिलीवर होगा LPG सिलेंडर, जानें
Paliwalwaniअगर आप भी एलपीजी गैस का इस्तेमाल करते हैं तो यह खबर आपके लिए ही है। जानकारी के मुताबिक पिछले कुछ समय से रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में काफी इजाफा हुआ है. और कीमत बढ़ने से ग्राहक काफी परेशान है। लेकिन अब LPG ग्राहकों के लिए एक खुशखबरी आई है. क्योंकि अब ग्राहक को एलपीजी सिलेंडर सिर्फ 634 रुपये में मिलेगा। लेकिन हैरान करने वाली बात यह है कि एलपीजी सिलेंडर में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है। आपको पता ही होगा कि आज के समय में दिल्ली में 14.2 किलो का गैस सिलेंडर अभी भी 899.55 रुपये में मिलेगा.
आज हम बात करने जा रहे हैं एलपीजी के नए कंपोजिट सिलेंडर और उसके फायदों के बारे में। इस नए सिलेंडर की खास बात यह है कि आप इसे 634 रुपये देकर आसानी से अपने घर मंगवा सकते हैं। आपको बता दें कि यह सिलेंडर पिछले सिलेंडर के मुकाबले हल्का होगा। अगर आप भी एलपीजी का कंपोजिट सिलेंडर खरीदना चाहते हैं तो कंपोजिट सिलेंडर में 10 किलो गैस भरने के लिए आपको 633.50 रुपये देने होंगे।
अब बात करते हैं कि कंपोजिट सिलेंडर भरने के लिए आपको कितनी सिक्योरिटी देनी होगी। अगर आप 5 किलो का सिलेंडर भरते हैं तो आपको 2150 सिक्योरिटी देनी होगी, आपको 10 किलो का सिलेंडर भरना होगा तो 3350 रुपये की सिक्योरिटी देनी होगी। आपको जानकर हैरानी होगी कि यह सिलेंडर 7 किलो हल्का है। नए कंपोजिट सिलेंडर का वजन 10 किलो है और इसमें 10 किलो गैस भरने के बाद भी इसका वजन सिर्फ 10 किलो है. क्योंकि यह सिलेंडर वजन में काफी हल्का होता है।