अन्य ख़बरे

केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, डीए बढ़कर हुआ 50 फीसदी, इस तारीख से मिलेगा बढ़कर पैसा

Pushplata
केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, डीए बढ़कर हुआ 50 फीसदी, इस तारीख से मिलेगा बढ़कर पैसा
केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, डीए बढ़कर हुआ 50 फीसदी, इस तारीख से मिलेगा बढ़कर पैसा

 Delhi News : केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता यानी डीए 4 फीसदी बढ़ाने की घोषणा की है. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कैबिनेट की बैठक में हुए फैसलों की जानकारी देते हुए डीए वृद्धि का ऐलान किया. अब केंद्रीय कर्मचारियों का डीए 50 फीसदी हो गया है. डीए वृद्धि 1 जनवरी 2024 से लागू मानी जाएगी. डीए में वृद्धि को 1 जनवरी 2024 से लागू माना जाएगा. इसका मतलब है कि जनवरी से ही कर्मचारियों को एरियर जोड़कर मिलेगा. अगर अप्रैल के वेतन में डीए बढ़कर आता है तो कर्मचारियों को 3 महीने का एरियर मिलेगा.

सरकार की इस घोषणा से केंद्र सरकार के 48.67 लाख कर्मचारियों और 67.95 लाख पेंशनधारकों को लाभ मिलेगा. डीए और डीआर (डियरनेस रिलीफ जो पेंशनधारकों को मिलती है) बढ़ने से सरकारी खजाने पर 12,868 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा. सीएनबीसी के अनुसार, अब जबकि डीए 50 फीसदी हो गया तो हाउस रेंट अलाउंस और ग्रेच्युटी की लिमिट भी बढ़ जाएगी. ग्रेच्युटी अब 20 लाख से बढ़कर 25 लाख रुपये हो जाएगी.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News