अन्य ख़बरे
मैट्रिक पास करने वालों के लिए टाटा इंस्टीट्यूट में पढ़ने का सुनहरा मौका
Paliwalwani
टाटा स्टील ने मैट्रिक पास युवाओं के लिए ट्रेड अप्रेंटिस की बंपर भर्ती निकाली है। जिसमें ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख 10 अगस्त से बढ़ाकर अब 15 अगस्त कर दी गई है। मैट्रिक करने वाले युवाओं के पास टाटा इंस्टीट्यूट में पढ़ाई का सुनहरा मौका है, इस दौरान उन्हें डिग्री के साथ हर महीने सैलरी भी मिलेगी। इसमें भर्ती के लिए झारखंड के साथ-साथ बिहार, यूपी समेत दूसरे राज्यों के अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकते हैं।
टाटा स्टील में ट्रेड अप्रेंटिस के लिए इच्छुक कैंडिडेट को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। अभ्यर्थियों को टाटा स्टील की ऑफिशियल वेबसाइट http://www.tatasteel.com/careers/ लिंक पर जाकर ऑनलाइन आवेदन दे सकते हैं। इसमें Apply for jobs/internship ऑप्शन को चुनना होगा, फिर एप्लिकेशन फॉर्म मिलेगा जिसे भर कर अपलोड करना है। 15 अगस्त, 2021 तक फॉर्म जमा कर सकते हैं। अभ्यर्थी का जन्म एक जुलाई 2002 से एक जनवरी 2006 के बीच में हुआ हो। हालांकि, एससी-एसटी को उम्र सीमा में एक वर्ष की छूट दी गई है।
टाटा स्टील में ट्रेड अप्रेंटिसशिप के लिए तीन चरणों में परीक्षा का कार्यक्रम है। जिसमें सबसे पहले लिखित परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से होगी। इसमें पास होने वाले अभ्यर्थियों को इंटरव्यू और फिर मेडिकल टेस्ट से गुजरना होगा। सभी परीक्षा के बाद फाइनल लिस्ट तैयार होगी, जिसमें सफल कैंडिडेट के नाम होंगे। ये दो साल का ट्रेनिंग प्रोग्राम है। प्रशिक्षु अभ्यर्थियों को निर्धारित स्टाइपेंड की राशि भी मिलेगी।
जानकारी के मुताबिक, इस बार CBSE, ICSE, झारखंड बोर्ड, बिहार बोर्ड समेत किसी भी स्टेट बोर्ड की 10वीं में पास हुए छात्र इसमें आवेदन कर सकते हैं। करीब दो साल बाद टाटा स्टील में इस तरह से बंपर वैकेंसी निकाली है। इसमें टाटा स्टील के कर्मचारी के मैट्रिक बच्चे आवेदन कर सकते हैं। नॉन एंप्लाई के बच्चों के लिए गणित, अंग्रेजी, विज्ञान के साथ 10वीं में 70 फीसदी अंक होना जरूरी है।