Monday, 21 July 2025

अन्य ख़बरे

1700 रुपये सस्ता हुआ सोना, जानिए आज के 10 ग्राम का भाव?

Paliwalwani
1700 रुपये सस्ता हुआ सोना, जानिए आज  के 10 ग्राम का भाव?
1700 रुपये सस्ता हुआ सोना, जानिए आज के 10 ग्राम का भाव?

पिछले हफ्ते 2 अगस्त को MCX पर पर सोना अक्टूबर वायदा 48,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर बंद हुआ था, इसके बाद इसमें काफी उतार चढ़ाव देखने को मिला. सोमवार को सोना वायदा 750 रुपये प्रति 10 ग्राम की बड़ी गिरावट के साथ बंद हुआ था. आज ये 200 रुपये की मजबूती के साथ कारोबार करता दिख रहा है. MCX पर सोना वायदा 4 महीने के निचले स्तर पर पहुंच गया है. सर्राफा बाजार में भी सोना और चांदी सस्ता हुआ है.

पिछले साल कोरोना संकट की वजह से लोगों ने सोने में जमकर निवेश किया था, अगस्त 2020 में MCX पर 10 ग्राम सोने का भाव 56191 रुपये के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था. अब सोना अक्टूबर वायदा MCX पर 46,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर है, यानी अब भी करीब 10,162 रुपये सस्ता मिल रहा है.

सर्राफा बाजार में सोना सोमवार को सस्ता हुआ. सोमवार को सोना 46525 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिका, जबकि शुक्रवार को रेट 47647 रुपये था. चांदी की कीमतों में भारी गिरावट देखने को मिली, चांदी शुक्रवार को 66727 रुपये पर बिकी थी, जबकि सोमवार को 64186 रुपये प्रति किलो रेट था.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News