अन्य ख़बरे

पूर्व मंत्री विवेकानंद रेड्डी की बेटी को मिली जान से मारने की धमकी

paliwalwani
पूर्व मंत्री विवेकानंद रेड्डी की बेटी को मिली जान से मारने की धमकी
पूर्व मंत्री विवेकानंद रेड्डी की बेटी को मिली जान से मारने की धमकी

हैदराबाद :

पूर्व मंत्री वाईएस विवेकानंद रेड्डी की बेटी डॉ. नरेड्डी सुनीता ने साइबराबाद साइबर क्राइम DSP शिल्पावल्ली से शिकायत की है कि वर्रा रवींद्र रेड्डी नाम का एक व्यक्ति फेसबुक पर उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहा है. उन्हें जान का खतरा है. धमकी देने वाले पर कार्रवाई की जानी चाहिए.

अपनी शिकायत में उन्होंने कहा है कि 'हालांकि मेरे परिवार के सदस्य राजनीति में हैं, लेकिन मैं सामान्य जीवन जीती हूं. पिछले कुछ समय से वर्रा रवींद्र रेड्डी नाम का एक व्यक्ति मेरे फेसबुक अकाउंट पर मेरी बहन वाईएस शर्मिला और मौसी वाईएस विजयम्मा के साथ अपमानजनक शब्द पोस्ट कर रहा है. पिछले महीने की 29 तारीख को मैं वाईएसआर जिले के इडुपुलापाया में अपनी बहन वाईएस शर्मिला से मिली. सोशल मीडिया पर खूब प्रचार हुआ. उसी दिन, रवींद्र रेड्डी ने अपने फेसबुक अकाउंट पेज पर पोस्ट किया, 'इसीलिए तो बड़े-बुजुर्ग कहते हैं...कोई दुश्मन न बचे, मार डालो अन्ना...आने वाले चुनाव में काम आएगा.

सुनीता ने कहा कि 'इसी पोस्ट में उन्होंने मेरा और शर्मिला का वाईएस राजशेखर रेड्डी के स्मारक पर जाते हुए एक वीडियो भी पोस्ट किया. मैं अपने पिता वाईएस विवेकानंद रेड्डी की हत्या का मामला अदालत में लड़ रही हूं. जब मुझे पहले भी इसी तरह की धमकियां मिलीं, तो मैंने इसे पुलिस और सीबीआई अधिकारियों के ध्यान में लाया.

शिकायत में उन्होंने कहा कि 'जब मैंने उसका फेसबुक पेज चेक किया तो पोस्ट में हम तीनों को बेहद घिनौने शब्दों से गालियां दी जा रही थीं. उसने वाईएस विजयम्मा के खिलाफ और भी बुरे शब्दों का इस्तेमाल किया. उसने शर्मिला पर भी गरिमा भंग करने वाले ऐसे शब्दों वाले पोस्ट डाले. वर्रा रवींद्र रेड्डी पुराने आरोपी माने जाते हैं. उनके खिलाफ महिलाओं से दुर्व्यवहार की कई शिकायतें हैं. आंध्र प्रदेश में इतना कुछ होने के बावजूद वाईएसआरसीपीए से उनकी नजदीकियों के कारण वहां की सरकार उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. वह हमें सोशल मीडिया और इंटरव्यू में बदनाम कर रहा है.

डॉ. सुनीता ने फेसबुक पर अकाउंट के विभिन्न पहलुओं का हवाला देते हुए शिकायत की कि उनकी जान को खतरा है. डीसीपी शिल्पावल्ली ने कहा कि 'हम जांच करेंगे और उचित कार्रवाई करेंगे.

रवींद्र रेड्डी ने ये की थी शिकायत : आरोप लगाया गया है कि वाईएसआर जिले के पुलिवेंदुला निर्वाचन क्षेत्र के एसआरसीपी सोशल मीडिया संयोजक ने वर्रा रवींद्र रेड्डी नाम के अपने फेसबुक अकाउंट पर ये टिप्पणियां कीं. वहीं, दो दिन पहले वर्रा रवींद्र रेड्डी ने पुलिवेंदुला पुलिस से शिकायत की थी कि किसी ने उनके नाम से फर्जी फेसबुक अकाउंट खोला है. इस शख्स रवींद्र रेड्डी ने डेढ़ साल पहले भी विवेका की हत्या पर सीएम जगन और सांसद अविनाश रेड्डी के समर्थन में...सुनीता और उनके पति राजशेखर रेड्डी के खिलाफ इंटरव्यू दिया था.

Viveka daughter death threat : आंध्र प्रदेश के पूर्व मंत्री विवेकानंद रेड्डी की बेटी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. उनका आरोप है कि एक शख्स फेसबुक पर उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News