अन्य ख़बरे
EPFO News Update : बड़ी खबर : 6 करोड़ पीएफ कर्मचारियों की लगी लॉटरी!, जानिए किस तारीख को मिलेगा ब्याज, ऐसे करें चेक
Pushplata
नई दिल्लीः पीएम कर्मचारियों की किस्मत एक बार फिर से चमकने जा रही है, क्योंकि मोदी सरकार अब जल्द ही ब्याज का पैसा खाते में डालने वाली है। केंद्र सरकार ने कुछ महीने पहले वित्तीय साल2022-2023 के लिए 8.15 फीसदी ब्याज देने का फैसला लिया था, जिसका सभी कर्मचारी अब अकाउंट में आने का इंतजार कर रहे हैं। माना जा रहा है कि सरकार किसी भी तारीख को पीएफ कर्मचारियों को यह खुशखबरी भी देने वाली है।
इसका फायदा करीब 6 करोड़ से ज्यादा पीएफ कर्मचारियों को होगा। बीते तीन साल में इस बार सबसे अधिक ब्याज की राशि ट्रांसफर करने का फैसला लिया गया है, जो राशि महंगाई में डूबते व्यक्ति को तिनके का सहारा साबित होगी। दूसरी ओर सरकार ने आधिकारिक तौर पर ब्याज देने की तारीख का तो ऐलान नहीं किया है, लेकिन मीडिया की खबरों में इस महीने का आखिर तक की बात कही जा रही है।
जानिए अकाउंट में कितना आएगा पैसा
केंद्र की मोदी सरकार ने वित्तीय साल के लिए 8.15 प्रतिशत ब्याज की रकम देने का ऐलान कर रखा है। इसके बाद सभी कर्मचारियों के मन में सवाल उठ रहा है कि कितना ब्याज अकाउंट में आएगा, जिस कैलकुलेशन को सही से समझना होगा। इस बीच अगर आपके EPF खाते में 6 लाख रुपये पड़े हैं तो फिर 8.15 फीसदी ब्याज के तौर पर करीब 50,000 रुपये तक आराम से मिल जाएंगे।
इतना ही नहीं अगर आपके खाते में 7 लाख रुपये जमा हैं तो ब्याज के रूप में करीब 58,000 रुपये की राशि मिल जाएगी। ईपीएफ अकाउंट में 8 लाख रुपये जमा हैं तो 8.15 फीसदी ब्याज के रूप में करीब 66,000 रुपये की राशि मिल जाएगी। अकाउंट में कितना पैसा आया, यह जानने के लिए कहीं भी धक्के खाने की जरूरत नहीं होगी।
फटाफट चेक करें पैसा
ईपीएफ अकाउंट में सरकार की ओर से कितना पैसा जारी किया गया, यह जानने के लिए आपको धक्के खाने की जरूरत नहीं होगी। कर्मचारी जल्द ही उमंग ऐप डाउनलोड कर घर बैठे रकम चेक कर स कते हैं, जिसके लिए आपको किसी कार्यालय में परेशान होने की आवश्यकत नही है। इसके अलावा आप ईपीएफओ की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भी पैसा चेक कर सकते हैं।