अन्य ख़बरे

EPFO ने दी खुशखबरी : 22.5 करोड़ खाताधारकों के अकाउंट्स में ट्रांसफर हुआ 8.50% ब्याज, तुरंत चेक करे अपना PF बैलेंस, यहाँ पढ़े बैलेंस जानने का प्रोसेस

Paliwalwani
EPFO ने दी खुशखबरी : 22.5 करोड़ खाताधारकों के अकाउंट्स में ट्रांसफर हुआ 8.50% ब्याज, तुरंत चेक करे अपना PF बैलेंस, यहाँ पढ़े बैलेंस जानने का प्रोसेस
EPFO ने दी खुशखबरी : 22.5 करोड़ खाताधारकों के अकाउंट्स में ट्रांसफर हुआ 8.50% ब्याज, तुरंत चेक करे अपना PF बैलेंस, यहाँ पढ़े बैलेंस जानने का प्रोसेस

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) नौकरी पेशा लोगों को राहत देने के लिए कुछ धनराशि हर महीने कट करता है। जिसपर वित्‍तीय ब्‍याज के साथ खाताधारकों को जरुरत पड़ने पर देता है। खाताधारकों की जमा राशि पर हर साल ब्‍याज दिया जाता है। इसी संबंध में कर्मचारी भविष्‍य निधि संगठन ने वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए 22.55 करोड़ खाताधारकों में 8.50 प्रतिशत की ब्याज ट्रांसफर कर दिया है। जिसे ईपीएफओ ने ट्वीट कर अपने ट्विटर हैंडल पर जानकारी दी है।

ईपीएफओ ने एक ट्वीट में कहा, “वित्त वर्ष 2020-21 के लिए 22.55 करोड़ खातों में 8.50% ब्याज के साथ जमा किया गया है।” अगर आप भी अपने ब्‍याज का पैसा खाते में जांचना चाहते हैं तो यहां कुछ बताए गए तरीके काम आएंगे। आप इन तरीकों से घर बैठे अपने अकाउंट के बैलेस की जांच कर सकते हैं। आइए जानते हैं इन तरीकों के बारे में…

एसएमएस से कैसे जांच करें
यदि आपका यूएएन आपके केवाईसी प्रक्रिया से पंजीकृत किया गया है तो आप अपने पीएफ बैलेंस विवरण को मैसेज के माध्‍यम से जान सकते हैं। अपने मोबाइल में EPFOHO UAN ENG टाइप करें, अंतिम तीन अक्षर आपकी भाषा के बारे में बताता है। आप जिस भाषा में मैसेज पाना चाहते हैं, उस भाषा का तीन अक्षर आपको अंत में लिखना होगा। इसके बाद आप इस मैसेज को 7738299899 नंबर पर भेजें। जिसके बाद कुछ ही देर में आपको पीएफ बैलेंस का विवरण मिल जाएगा।

मिस्‍ड कॉल कर कैसे पाएं विवरण
यदि आपका यूएएन आपके केवाईसी विवरण के साथ एकीकृत है तो टोल-फ्री नंबर 011-22901406 पर मिस्ड कॉल दें। कॉल के बाद, आपको एक एसएमएस प्राप्त होगा जिसमें आपके सभी पीएफ खाते का विवरण दिखाई देगा।

उमंग ऐप से कैसे करें जांच
सबसे पहले आप उमंग ऐप खोलें और ईपीएफओ पर क्लिक करके आगे बढ़े। यहां पर दी गई कर्मचारी सर्विस ऑप्‍शन पर आपको क्लिक करना होगा। फिर आप ‘कर्मचारी-केंद्रित सेवाओं’ पर क्लिक करें, जो उपयोगकर्ता को नए पेज पर भेजेगा। फिर, ‘पासबुक देखें’ पर क्लिक करें और यूएएन और वन-टाइम पासवर्ड (ओटीपी) दर्ज करें, जो खाताधारक के रजिस्‍टर्ड मोबाइल पर भेजा गया होगा। इसके बाद ईपीएफ मेंबर ईपीएफ बैलेंस चेक कर सकेंगे। इन सब के अलावा ईपीएफओ की ऑफिशियल वेबसाइट epfindia.gov.in पर जाकर आप पीएफ बैलेंस की जांच कर सकते है।

UAN नंबर के बिना EPF बैलेंस कैसे चेक कर सकते हैं

  • epfindia.gov.in के ईपीएफ होम पेज पर लॉग इन करें
  • ‘अपना ईपीएफ बैलेंस जानने के लिए यहां क्लिक करें’ पर क्लिक करें।
  • आपको epfoservices.in/epfo/ पर जाएं, “सदस्य शेष जानकारी” पर जाएं।
  • अब अपने राज्य का चयन करें और अपने ईपीएफओ कार्यालय लिंक पर क्लिक करें।
  • अपना पीएफ खाता संख्या, नाम और पंजीकृत मोबाइल नंबर दर्ज करें।
  • इसके बाद ‘सबमिट’ पर क्लिक करें और आपका पीएफ बैलेंस दिखाई देगा।
whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News