Thursday, 03 July 2025

ज्योतिषी

वास्तु के अनुसार उत्तर दिशा में इन चीजों को रखने से आती है जीवन में समृद्धि

paliwalwani
वास्तु के अनुसार उत्तर दिशा में इन चीजों को रखने से आती है जीवन में समृद्धि
वास्तु के अनुसार उत्तर दिशा में इन चीजों को रखने से आती है जीवन में समृद्धि

हर एक दिशा में किन चीजों का निर्माण होना चाहिए और कौन सी चीज किसी दिशा में होनी चाहिए यह सब वास्तु शास्त्र में वर्णन है. आज हम आपको बताएंगे कि वास्तु के अनुसार घर की उत्तर दिशा कैसी होनी चाहिए और इस दिशा में किन-किन चीजों को रखा जाए ताकि व्यक्ति के जीवन में सुख-समृद्धि आएगी.

वास्तु शास्त्र भी ज्योतिष का एक बहुत ही महत्वपूर्ण अंग होता है. वास्तु में दिशाओं का विशेष महत्व होता है. वास्तु के अनुसार अगर घर या कार्यस्थल का वास्तु ठीक है तो व्यक्ति को जीवन में तरक्की, सुख और शांति आती है. वास्तु के अनुसार हर दिशा का विशेष महत्व होता है और इसके आधिपत्य देवतागण होते हैं. हर एक दिशा में किन चीजों का निर्माण होना चाहिए और कौन सी चीज किसी दिशा में होनी चाहिए यह सब वास्तु शास्त्र में वर्णन है. आज हम आपको बताएंगे कि वास्तु के अनुसार घर की उत्तर दिशा कैसी होनी चाहिए और इस दिशा में किन-किन चीजों को रखा जाए ताकि व्यक्ति के जीवन में सुख-समृद्धि आएगी.

वास्तु में उत्तर दिशा का महत्व

वास्तु कालपुरुष में उत्तर दिशा को प्रमुख दिशा माना जाता है. उत्तरी और दक्षिणी दो ध्रुव होते हैं जिसमें उत्तरी ध्रुव का बहुत ही खास और शुभ माना जाता है. देश के उत्तरी दिशा में हिमालय की चोटियां है जो धार्मिक नजरिए से बहुत ही विशेष है. हिमालय पर भगवान शिव और कुबेर देवता का वास होता है. शास्त्रों में भगवान कुबेर को धन-संपत्ति का देवता माना गया है. कुबेर देवता धन यानी आय के देवता है जो व्यक्ति को स्थायी रूप से धन हासिल करने का अवसर प्रदान करते हैं. वास्तु के अनुसार उत्तर दिशा के आधिपत्य देवता भगवान कुबेर को माना गया है और उत्तर दिशा के स्वामी ग्रह बुध ग्रह होते हैं जो बुद्धि और तर्क के देवता हैं.

उत्तर दिशा में किन चीजों को रखना शुभ

वास्तु के अनुसार उत्तर दिशा धन आगमन की दिशा मानी गई है. ऐसे में उत्तर दिशा हो हमेशा खाली, हल्का और साफ सफाई के साथ रखना चाहिए. इस दिशा में अध्ययन कक्ष, अलमारी या तिजोरी और पुस्तकालय शुभ माने गए हैं. यह दिशा बुध की मानी गई है इसलिए करियर और सपन्नता में वृद्धि इसी दिशा के प्रभाव के कारण आती है. वास्तु शास्त्र के अनुसार इस दिशा को प्रभावी और ज्यादा से ज्यादा शुभ बनाने के लिए छोटा सा पारद का शिवलिंग रख सकते हैं.

उत्तर दिशा में नहीं होनी चाहिए ऐसी चीजें

उत्तर की दिशा भगवान कुबेर की दिशा मानी गई है ऐसे में इस दिशा में कभी भी बाथरूम या स्टोर रूम नहीं बनाना चाहिए. उत्तर दिशा को हमेशा ही खुला रहना चाहिए. इस दिशा में कोई भी भारी चीज को नहीं रखना चाहिए. नहीं तो भगवान कुबेर का आशीर्वाद नहीं प्राप्त होता है.

•┄┅═══❁✿❁● ● ● ❁✿❁═══┅┄•

● Disclaimer :इस लेख में दी गई ज्योतिष जानकारियां और सूचनाएं लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं. इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं. पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें. पालीवाल वाणी इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले इससे संबंधित पंडित ज्योतिषी से संपर्क करें तथा चिकित्सा अथवा अन्य नीजि संबंधित जानकारी के लिए अपने नीजि डॉक्टरों से परार्मश जरूर लीजिए. पालीवाल वाणी तथा पालीवाल वाणी मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है.
HISTORY : !!आओ चले बांध खुशियों की डोर...नही चाहिए अपनी तारीफो के शोर...बस आपका साथ चाहिए...समाज विकास की ओर!!
whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News