अन्य ख़बरे

BJP और JDU में दूरियां : मुख्यमंत्री ने किया अमित शाह का स्वागत

Paliwalwani
BJP और JDU में दूरियां :  मुख्यमंत्री ने किया अमित शाह का स्वागत
BJP और JDU में दूरियां : मुख्यमंत्री ने किया अमित शाह का स्वागत

पटना  : नीतीश कुमार इससे और एक कदम आगे बढ़ते हुए आज पटना एयरपोर्ट पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) का स्वागत करने के लिए भी पहुंच गए। बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के लिए तो यह आम बता हो सकती है, लेकिन नीतीश कुमार के मामले में नहीं।

नीतीश कुमार को करीब से जानने और समझने वाले लोगों के लिए भी हाल के वर्षों यह शायद पहला मौका होगा, जब वे किसी केंद्रीय मंत्री का स्वागत करने के लिए नीतीश कुमार को खुद जाते हुए देख रहे हों। बिहार में बीजेपी और जेडीयू मिलकर सरकार चला रही हो, लेकिन दोनों के बीच फिर से रिश्तों में खटास नजर आने लगी है. प्रदेश स्तर पर ऐसे छोटे-मोटे कई मौके आए हैं, लेकिन एक बार फिर से दोनों के बीच बढ़ रही दूरियों के संकेत मिले हैं. हालांकि मीडिया में खबर चलने के बाद इसे बचाने की कोशिश हुई. दरअसल, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज बिहार दौरे पर थे. उनके दौरे के कार्यक्रम में कहीं भी सीएम नीतीश कुमार से मिलने का जिक्र नहीं था. ऐसे में खबरें चलने लगीं कि दोनों के बीच दूरियां बढ़ गईं हैं और इसलिए दोनों नहीं मिलेंगे, लेकिन चीजों को कंट्रोल करते हुए अमित शाह ने अंतिम पलों में सीएम से मिलकर फिलहाल इन अटकलों पर विराम लगा दिया है. 

क्यों आए अमित शाह

गृह मंत्री अमित शाहका यह बिहार दौरा एक दिन का था. वह आज सुबह करीब 10 : 00 बजे पटना पहुंचें, जहां से वो सीधे आरा के जगदीशपुर के लिए निकल गए. जगदीशपुर में वह बाबू वीर कुंवर सिंह की जयंती पर बीजेपी द्वारा आयोजित विजयोत्सव में शामिल हुए. इसके बाद वह नारायण मेडिकल कॉलेज के दीक्षांत कार्यक्रम में शामिल हुए. फिर गया से दिल्ली के लिए निकलने से पहले वह सीएम नीतीश कुमार से मिले. 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News