अन्य ख़बरे

पहले वनडे में धवन के धुरंधरों का जीत से आगाज : श्रीलंका की करारी शिकस्त

paliwalwani.com
पहले वनडे में धवन के धुरंधरों का जीत से आगाज : श्रीलंका की करारी शिकस्त
पहले वनडे में धवन के धुरंधरों का जीत से आगाज : श्रीलंका की करारी शिकस्त

श्रीलंका. भारत ने श्रीलंका दौरे की शुरुआत जीत से आगाज किया. शिखर धवन के नेतृत्व वाली टीम इंडिया ने श्रीलंका को पहले वनडे सीरीज के पहले मैच में 7 विकेट से शिकस्त दी. कोलंबो में खेले गए इस मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया. चमिका करुणारत्ने के नाबाद 43 रन और कप्तान दासुन शनाका के 39 रनों की बदौलत उसने 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 262 रन बनाए. भारत ने 263 रनों के लक्ष्य को 36.4 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया. टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ी शिखर धवन ने संभलकर बल्लेबाजी की. उन्होंने पृथ्वी, ईशान और मनीष पांडे तीनों के साथ अर्धशतकीय साझेदारी की. मनीष पांडे 26 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने धवन के साथ 72 रन जोड़े. वनडे डेब्यू करने वाले सूर्यकुमार यादव 31 रन बनाकर नाबाद रहे. इस तरह टीम ने मैच 7 विकेट से जीत लिया.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News