Wednesday, 06 August 2025

अन्य ख़बरे

घर के बाथरूम में मिला युवक का शव : परिजनों में मचा कोहराम

paliwalwani
घर के बाथरूम में मिला युवक का शव : परिजनों में मचा कोहराम
घर के बाथरूम में मिला युवक का शव : परिजनों में मचा कोहराम

ऋषिकेश. हल्द्वानी के कीर्ति विहार गली नंबर दो श्यामपुर ऋषिकेश निवासी 36 वर्षीय ईशान तिवारी का शव शनिवार को दोपहर उसके घर में नग्न अवस्था अवस्था में मिला। इस घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मच गया है। बताया गया है कि युवक कोठगादाम में परीक्षा कराने वाली कंपनी में कार्यरत था।

ईशान तिवारी काठगोदाम क्षेत्र स्थित एक बरातघर के समीप किराये के कमरे में रहता था। ईशान परीक्षाएं आयोजित कराने वाली कंपनी एनसीआईटी में कार्य करता था। ईशान के दोस्त वीरेंद्र ने बताया कि 10 मई को ईशान की नियुक्ति कंपनी के काठगोदाम स्थित कार्यालय में असिस्टेंट टैक्स एडमिस्ट्रेटर के पद पर हुई थी। यहां वह गणपति बरातघर के समीप किराये के मकान में रहता था।

शुक्रवार को ईशान कंपनी के अल्मोड़ा स्थित कार्यालय से लौटा था। शनिवार को जब वह बहुत देर तक ऑफिस नहीं आया तो कई बार फोन और व्हाट्सएप पर मैसेज किए गए लेकिन ईशान की तरफ से कोई जवाब नहीं आया। जिस पर उसे देखने के लिए कमरे में पहुंचा तो ईशान बाथरूम में नग्न अवस्था में जमीन पर गिरा हुआ था।

जिसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को एंबुलेंस से एसटीएच भिजवाया जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। एसओ काठगोदाम विमल मिश्रा ने बताया कि रविवार को ईशान के परिजन हल्द्वानी पहुंचे जिन्हें पोस्टमार्टम के बाद शव सौंप दिया गया।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News