अन्य ख़बरे

लिंगायत समुदाय के एक संत का शव मिला, मचा हड़कंप

Paliwalwani
लिंगायत समुदाय के एक संत का शव मिला, मचा हड़कंप
लिंगायत समुदाय के एक संत का शव मिला, मचा हड़कंप

कर्नाटक : लिंगायत समुदाय के एक और संत कर्नाटक में मृत पाए गए हैं. लिंगायत संत बसवलिंगा स्वामी सोमवार को आश्रम में ही मृत पाए गए. ये घटना कर्नाटक के रामनगर की है. कुडूर थाने की पुलिस ने लिंगायत संत के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है. 45 साल के बसवलिंगा स्वामी कर्नाटक के रामनगर जिले के श्रीकंचुगल बंदे मठ के लिंगायत संत थे। बसवलिंगा स्वामी श्रीकंचुगल बंदे मठ के प्रधान पुजारी भी थे.

पुलिस ने इसे लेकर अप्राकृतिक मौत का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक 45 साल के बसवलिंगा स्वामी कर्नाटक के रामनगर जिले के श्रीकंचुगल बंदे मठ के लिंगायत संत थे. बसवलिंगा स्वामी श्रीकंचुगल बंदे मठ के प्रधान पुजारी भी थे. सोमवार को बसवलिंगा स्वामी ने अपना कमरा नहीं खोला. मठ के लोगों के साथ ही उनके अनुयायियों ने भी दरवाजा खटखटाने के साथ ही उन्हें फोन कॉल्स भी किए लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. 

बताया जाता है कि बसवलिंगा स्वामी के अनुयायियों ने किसी अनहोनी की आशंका से दरवाजा तोड़ा तो वे चौंक गए. बसवराज स्वामी का शव कमरे में पड़ा हुआ था. अनुयायियों ने इसकी जानकारी तत्काल पुलिस को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने बसवराज स्वामी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया. 

पुलिस को कमरे से बसवराज स्वामी का दो पेज का सुसाइड नोट भी मिला है. पुलिस ने अप्राकृतिक मौत का केस दर्ज कर तहकीकात शुरू कर दी है. ये हत्या है या आत्महत्या, इसे लेकर पुलिस की ओर से अभी कुछ नहीं कहा गया है. सुसाइड नोट में क्या है, ये बातें भी सामने नहीं आई हैं. हालांकि, कहा ये भी जा रहा है कि मठ के प्रधान पुजारी को कुछ लोग मानहानि की धमकी देकर परेशान कर रहे थे. 

इस संबंध में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है. गौरतलब है कि जिस मठ में ये घटना हुई है, वह करीब चार सौ साल से अधिक पुराना है. बसवलिंगा स्वामी 25 साल से अधिक समय से इस मठ में पुजारी थे. बता दें कि अभी करीब एक महीने पहले ही कर्नाटक के बेलगावी जिले के बैलाहोंगला तालुक के नेगीनाहला गांव स्थित श्रीगुरु मदीवालेश्वर मठ के पुजारी बसवासिद्दालिंगा स्वामी मृत पाए गए थे.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News