Friday, 11 July 2025

अन्य ख़बरे

छत्तीसगढ़ सरकार ने दिया कर्मचारियों को दिवाली तोहफा : फिर से बढ़ाया 5 फीसदी DA

Paliwalwani
छत्तीसगढ़ सरकार ने दिया कर्मचारियों को दिवाली तोहफा : फिर से बढ़ाया 5 फीसदी DA
छत्तीसगढ़ सरकार ने दिया कर्मचारियों को दिवाली तोहफा : फिर से बढ़ाया 5 फीसदी DA

केंद्रीय कर्मचारियों (Central Government Employees) के बाद राज्य सरकार के कर्मचारियों को भी दिवाली तोहफे मिलने की शुरुआत हो गई है. देश के लाखों कर्मचारियों को इस महीने ज्यादा वेतन मिलने वाला है. केंद्र के बाद छत्तीसगढ़ सरकार (chhattisgarh Government) ने भी कर्मचारियों के डीए में 5 फीसदी का इजाफा कर दिया. महंगाई भत्ता (Dearness allowance) बढ़ने के बाद कर्मचारियों के खाते में मोटा पैसा आने वाला है. 

  • अगस्त में भी हुआ था इजाफा

आपको बता दें इससे पहले राज्य सरकार ने अगस्त में कर्मचारियों के डीए में इजाफा किया था और दिवाली से पहले एक बार फिर सरकार ने डीए बढ़ाने का ऐलान कर दिया है. 

  • वित्त विभाग ने दी जानकारी

छत्तीसगढ़ सरकार ने दिवाली से पहले ही महंगाई भत्ता बढ़ाने का फैसला लिया है. इस इजाफे के बाद कर्मचारियों को 28 फीसदी की जगह 33 फीसदी की दर से डीए मिलेगा. महंगाई भत्ते में हुए इजाफा को लेकर वित्त विभाग ने जानकारी दी है. वित्त विभाग ने नोटिफिकेशन जारी कर इस बारे में जानकारी दी है. 

  • 28 से बढ़कर होगा 33 फीसदी

प्रदेश में अब सातवें वेतनमान वालों को 33 फीसदी और छठवें वेतनमान वालों को 201 फीसदी डीए मिलेगा. इससे पहले अगस्त महीने में कर्मचरियों का डीए 22 फीसदी से बढ़ाकर 28 फीसदी किया गया था.

  • 1 अक्टूबर 2022 से बढ़ेगी सैलरी

आपको बता दें डीए की बढ़ी हुई दर अक्टूबर से लागू हो जाएगा यानी कर्मचारियों को 1 अक्टूबर 2022 से बढ़ी हुई सैलरी मिलेगा. इसका भुगतान अगस्त की सैलरी के साथ किया जाएगा. महंगाई भत्ते में वृद्धि का यह आदेश यूजीसी, एआईसीटीई और आकस्मिकता से वेतन पाने वाले कर्मचारियों के लिए भी लागू होगा. 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News