अन्य ख़बरे

केंद्रीय कर्मचारियों की हुई बल्ले-बल्ले, DA के बाद TA में हुआ बंपर इजाफा, खाते में आएंगे 1.5 लाख रुपये!

Pushplata
केंद्रीय कर्मचारियों की हुई बल्ले-बल्ले, DA के बाद TA में हुआ बंपर इजाफा, खाते में आएंगे 1.5 लाख रुपये!
केंद्रीय कर्मचारियों की हुई बल्ले-बल्ले, DA के बाद TA में हुआ बंपर इजाफा, खाते में आएंगे 1.5 लाख रुपये!

केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. मोदी सरकार ने हाल ही में कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में इजाफा कर दिया है. इस इजाफे के बाद में कर्मचारियों को 42 फीसदी की दर से डीए मिल रहा है. अप्रैल महीने में कर्मचारियों के खाते में मोटा पैसा आने वाला है. DA के साथ ही कर्मचारियों के TA में भी बंपर इजाफा हो गया है. आइए जानिए अब आपको कितना फायदा मिलने वाला है. 

1 जनवरी से मिलेगा एक्सट्रा पैसा

18,168 रुपये मिलेंगे एक्सट्रा

लेवल 14 के कर्मचारियों की बात करें तो केंद्रीय कर्मचारियों को इसमें GP 10,000 रुपये हैं. इसके साथ ही बेसिक सैलरी 1,44,200 रुपये से शुरू हो जाएगी. वहीं, इसमें डीए और टीए का पैसा मिलाकर करीब 70,788 रुपये होगा. वहीं, पुराने महंगाई भत्ते से तुलना करें तो इस हिसाब से करीब 6056 रुपये ज्यादा मिलेंगे. वहीं, 3 महीने के एरियर की बात करें तो पूरे 18,168 रुपये मिलेंगे. 

3 कैटेगिरी में बांटा है ट्रैवल अलाउंस को 

ट्रैवल अलाउंस की बात करें तो इसको 3 भागों में बांटा गया है. इसको शहर और  कस्बों के हिसाब से बांटा गया है. पहली कैटिगरी- हायर ट्रांसपोर्ट अलाउंस शहर की है और दूसरे शहरों को अन्य की श्रेणी में रखा गया है.

श्रम ब्यूरो करता है कैलकुलेशन

कर्मचारियों के महंगाई भत्ते की कैलकुलेशन हर महीने श्रम ब्यूरो की तरफ से की जाती है. श्रम ब्यूरो श्रम मंत्रालय का हिस्सा है. पिछले साल जुलाई 2022 में 4 फीसदी का DA Hike किया गया था. अब एक बार फिर 4 फीसदी का इजाफा किया गया है. 31 जनवरी, 2023 को जारी CPI-IW के आंकड़े से ये तय था कि महंगाई भत्ते में 4.23 फीसदी की बढ़ोतरी होगी. लेकिन, इसे राउंड फिगर में किया जाता है इसलिए ये 4 फीसदी की गई है.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News