अन्य ख़बरे
सीमेंट मे आई 10 रुपये प्रति किलो की भारी गिरावट
Paliwalwaniबिहार : सीमेंट कीमतों में पंद्रह दिनों की अवधि में दूसरी बार गिरावट आई है। बार की कीमत 5 रुपये प्रति किलो घटकर 70 रुपये प्रति किलो हो गई है। सीमेंट में प्रति बोरी 20 रुपये की राहत है। हालांकि बालू और गिट्टी के दाम बढ़ गए हैं। बार की कीमत 85 रुपये प्रति किलो थी। दस दिन पहले इसमें 10 रुपये प्रति किलो की गिरावट आई थी।
अब एक बार फिर इसकी कीमत में रुपये की कटौती की गई है। दादीजी स्टील्स प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक रमेश चंद्र गुप्ता ने कहा कि पंद्रह दिनों के भीतर बार की कीमत में 15 रुपये प्रति किलो की कमी आई है।
कच्चे माल के निर्यात पर प्रतिबंध और घरेलू दरों में कमी ने बार को नरम कर दिया है। आपको बता दें कि ईंट की कीमत में 500 रुपये प्रति ट्राली की बढ़ोतरी की गई है।
बिहार ब्रिक सेलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मुरारी प्रसाद मन्नू ने बताया कि करीब दो महीने पहले ईंट की कीमत 16,500 रुपये प्रति ट्राली थी. एक ट्रॉली में 1500 ईंटें हैं। गिट्टी की कीमत में 2000 रुपये प्रति 100 सीएफटी की वृद्धि हुई है।
बालू के भाव में भी 1000 रुपये प्रति 150 सीएफटी का इजाफा हुआ है। विक्रेता गणेश प्रसाद ने बताया कि यह वृद्धि एक सप्ताह के भीतर हुई है। सीमेंट की कीमत 420 रुपये से घटकर 400 रुपये हो गई है।