अन्य ख़बरे
Busniess Ideas : एक बार पैसे लगाकर शुरू करें इस फल की खेती, 70 साल तक होगा तगड़ा मुनाफा,जानिए कैसे
Pushplataआप अगर नया बिजनेस शुरू करना चाहते हैं या फिर खेती के जरिए पैसा कमाना चाहते हैं तो आज हम आपको एक तगड़ा उपाय बताने वाले हैं. आजकल खेती बाड़ी में या फिर बिजनेस में तगड़ा कंपटीशन देखने को मिल रहा है. आज हम आपको सुपारी की खेती के बारे में बताने वाले हैं जो आपको कम समय में अमीर बना देगी. विश्व के सबसे अधिक सुपारी का उत्पादन भारत में किया जाता है यही वजह है कि भारत में बड़े पैमाने पर सुपारी की खेती होती है. सुपारी की खेती के लिए दोमट चिकनी मिट्टी बेहतर मानी जाती है.
आपको बता दें कि नारियल के पेड़ के जैसे ही सुपारी के पौधे भी 50 से 7 फीट लंबे होते हैं और साथ ही साथ या 7 से 8 साल में तैयार हो जाते हैं. एक बार अगर आप इसकी खेती करना शुरू कर देंगे तो हमेशा लाभ कमाते रहेंगे और काफी लंबे समय तक इससे लाभ होता है.
खेती के लिए जरूरी है कि आप जहां भी खेत बनाए वहां जल निकासी की सुविधा हो क्योंकि जल निकासी के बिना अच्छे फल नहीं लगेंगे. इसके लिए पौधों की खेती और बीजों से पौधों को तैयार करने के लिए नर्सरी तकनीको अपनाते हैं. ऐसे ही बीजों से पौधे तैयार होते हैं उसके बाद इसकी खेतों में रोपाई कर देते हैं.
सुपारी के पेड़ में लगे हुए फलों की तुलाई तभी करें जब तीन चौथाई ही पक जाए. सुपारी का बाजार में काफी मांग है इसलिए यह 400 से ₹700 किलो आसानी से बिक जाता है।